नेशनल डेस्क :- PM मोदी ने कहा कि डीपफेक, अपराध और आतंकवादी गतिविधियों में AI का इस्तेमाल मानवता के लिए गंभीर खतरा बन सकता है और इस पर सख्त प्रतिबंध लगाना जरूरी है.
जोहान्सबर्ग में आयोजित G20 समिट के तीसरे सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के दुरुपयोग पर कड़ी चेतावनी देते हुए दुनिया…
यह भी पढ़े …इंटरपोल की मदद से शेख हसीना को वापस ला पाएगी यूनुस सरकार : – unique 24 news
से एक ग्लोबल AI कॉम्पैक्ट बनाने की अपील की. PM मोदी ने कहा कि डीपफेक, अपराध और आतंकवादी गतिविधियों में AI का इस्तेमाल मानवता के लिए गंभीर खतरा बन सकता… और इस पर सख्त प्रतिबंध लगाना जरूरी है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि AI को मानव-केंद्रित होना चाहिए, न कि सिर्फ वित्तीय लाभ का साधन. उन्होंने सुझाव दिया कि तकनीक का विकास ओपन सोर्स मॉडल पर हो, ताकि इसका लाभ वैश्विक स्तर पर मिल सके. उन्होंने कहा, “AI का उपयोग वैश्विक भलाई के लिए हो और उसका दुरुपयोग बिल्कुल न हो. इसके लिए मानव ओवरसाइट, सेफ़्टी-बाय-डिजाइन और पारदर्शिता जैसे सिद्धांतों पर आधारित ग्लोबल कॉम्पैक्ट अनिवार्य है.”
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

