32MP सेल्फी कैमरा, दमदार डिस्प्ले और बहुत कुछ! बस इतनी कीमत पर लॉन्च हुआ Itel S25 और S25 Ultra

32MP सेल्फी कैमरा, दमदार डिस्प्ले और बहुत कुछ! बस इतनी कीमत पर लॉन्च हुआ Itel S25 और S25 Ultra

32MP सेल्फी कैमरा, दमदार डिस्प्ले और बहुत कुछ! बस इतनी कीमत पर लॉन्च हुआ Itel S25 और S25 Ultra

Samsung Galaxy S25 सीरीज को लेकर पिछले काफी दिनों से टेक जगत में चर्चा चल रही है. सैमसंग के फैंस इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अभी Galaxy S25 सीरीज को आने में कुछ वक्त है.

लेकिन इससे पहले दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी itel ने बाजार में S25 सीरीज को सैमसंग से पहले ही पेश कर दिया है. आईटेल ने अपनी नई सीरीज में itel S25 और itel S25 Ultra को लॉन्च किया है.

आईटेल के इस S25 और S25 Ultra स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इस फोन का डिजाइन सैमसंग के गैलेक्सी एस24 और अपकमिंग गैलेक्सी एस25 सीरीज से मैच करता है. प्रीमियम डिजाइन के बावजूद इस फोन को कंपनी ने किफायती दाम पर पेश किया है. आइए, आपको इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल में बताते हैं.

यह भी पढ़ें…सांसद बृजमोहन अग्रवाल का विपक्ष पर हमला, कहा- दक्षिण विधानसभा को पर्यटन स्थल समझती है कांग्रेस

itel S25 और S25 Ultra की कीमत

कंपनी ने itel S25 और S25 Ultra दोनों ही स्मार्टफोन में 8GB रैम डाला है. itel S25 में आपको 128GB की स्टोरेज मिलती है. वहीं, itel S25 Ultra में आपको 256B स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. बता दें कि आईटेल के इन नए स्मार्टफोन्स को अभी फिलीपींस के मार्केट में पेश किया है. itel S25 को कंपनी ने करीब 8,950 रुपये की कीमत में पेश किया गया है, जबकि itel S25 Ultra को कंपनी ने 15,880 रुपये में पेश किया गया है.

itel S25 और S25 Ultra कलर ऑप्शन्स

इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स के कलर ऑप्शन की बात करें तो आईटेल ने एस25 को Bromo Black, Mambo Mint और Sahara Gleam कलर ऑप्शन्स के साथ मार्केट में उतारा है, जबकि, आईटेल एस25 अल्ट्रा में आपको Meteor Titanium, Bromo Black और Komodo Ocean कलर ऑप्शन मिल जाएंगे.

itel S25 Ultra के फीचर्स

itel S25 Ultra में 6.78 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिलेगा. इसके साथ ही इसमें Gorilla Glass 7i दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है. इस फोन में आपको आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है. फोन में आपको 8GB रैम का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही 8GB एक्सटेंडेड रैम का भी सपोर्ट मिलता है.

स्टोरेज और कैमरे पर डालें नजर

स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. साथ ही 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में आपको 5000mAh की बैटरी का सपोर्ट भी मिलेगा.

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News Tips, Tricks & Techniques