Site icon unique 24 news

एलन मस्क की मां के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में जैकलीन फर्नांडिस

वेब-डेस्क :- रविवार को जैकलीन फर्नांडीस मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं। एक्ट्रेस के साथ मेय मस्क यानी अमेरिकी बिजनेस मैन एलन मस्क की मां भी नजर आईं। यह दोनों ईस्टर फेस्टिवल वाले दिन सिद्धिविनायक पहुंची थीं।

गोल्डन कलर में छाई खूबसूरती 
सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उसमें जैकलीन ने गाेल्डन कलर का सूट और दुपट्टा पहना है। मेय भी पीले रंग की एक ड्रेस में नजर आ रही हैं। दोनों ने गणपति बप्पा के दर्शन किए, प्रार्थना की। मेय मस्क की बात करें तो वह अपनी एक किताब के लॉन्च इवेंट के लिए भारत आईं। मेय मस्क की किताब का हिंदी एडिशन लॉन्च होने वाला है।

यह भी पढ़े …

लोगो में ख़ुशी बांटने वाले शाहरुख खान करते है, डिप्रेशन से बचने की कोशिश – unique 24 news

मल्टीटैलेंटेड हैं मेय मस्क 
एलन मस्क की मां सिर्फ राइटर ही नहीं हैं। वह सुपरमॉडल भी रह चुकी हैं। साथ ही बतौर न्यूट्रिशनिस्ट भी काम कर चुकी हैं। एलन मस्क और उनके भाई-बहनों को आगे बढ़ाने में मेय मस्क का बड़ा बहुत रोल है।

जैकलीन ने मेय को अपना दोस्त बताया 
हिंदुस्तान टाइम्स से की गई बातचीत में जैकलीन ने मेय मस्क के साथ सिद्धिविनायक मंदिर जाने के अपने एक्सपीरियंस को साझा किया। वह कहती हैं, ‘यह बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस रहा। मैंने अपनी प्यारी दोस्त मेय मस्क के साथ गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया। वह अपनी बुक लॉन्च के सिलसिले में भारत में हैं। मैंने मेय मस्क की किताब से काफी कुछ सीखा है। मैंने इस बात को समझा है कि उम्र बस एक नंबर है, इससे आपके सपनों और लक्ष्यों पर असर नहीं पड़ना चाहिए।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version