Site icon unique 24 news

एलन मस्क ने अपने ही घर में किया सौदा, xAI को बेचा X

नई दिल्ली। एलन मस्क ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए X (पूर्व में ट्विटर) को अपनी ही कंपनी xAI को बेच दिया है। यह सौदा 33 अरब डॉलर में स्टॉक-आधारित डील के रूप में हुआ। दिलचस्प बात यह है कि यह किसी बाहरी कंपनी को नहीं, बल्कि मस्क की खुद की AI स्टार्टअप xAI को सौंपा गया है।

X अब xAI का हिस्सा, मस्क ने बताया बड़ा कदम

xAI, जो एक AI स्टार्टअप कंपनी है, ने X को खरीदा है। यह स्टार्टअप भी एलन मस्क का ही है. एलन मस्क ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह कदम X की विशाल पहुंच और xAI की एडवांस AI क्षमताओं को एक साथ लाकर अपार संभावनाओं को खोलने में मदद करेगा।

आपको याद दिला दें कि एलन मस्क ने 2022 में ट्विटर (अब X) को 44 अरब डॉलर में खरीदा था। इसके बाद उन्होंने इसका नाम बदलकर X कर दिया, अधिकतर कर्मचारियों को निकाल दिया और प्लेटफॉर्म की नीतियों में कई बड़े बदलाव किए।
विज्ञापन

एलन मस्क ने X की बिक्री पर क्या कहा?

एलन मस्क ने X पर पोस्ट करते हुए इस डील के फायदों का जिक्र किया। उन्होंने लिखा, “xAI और X का भविष्य आपस में जुड़ा हुआ है। आज हम आधिकारिक रूप से डेटा, मॉडल्स, कंप्यूट, डिस्ट्रीब्यूशन और टैलेंट को एक साथ लाने का कदम उठा रहे हैं। यह सौदा अपार संभावनाओं को खोलेगा।” उन्होंने यह भी बताया कि इस डील में xAI का मूल्यांकन 80 अरब डॉलर और X का 33 अरब डॉलर आंका गया है।

यह भी पढ़ें :

महतारी वंदन योजना में जुड़ने का नए लाभार्थियों को मिलेगा मौका, अप्रैल से फिर खुलेगा आवेदन!

क्या है xAI?

xAI एक अमेरिकी पब्लिक-बेनेफिट कॉरपोरेशन है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काम करता है। इसे एलन मस्क ने मार्च 2023 में शुरू किया था और इसका उद्देश्य “ब्रह्मांड की सच्ची प्रकृति को समझना” बताया गया है।

xAI का मुख्यालय कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को बे एरिया में स्थित है। जुलाई 2023 में इसे आधिकारिक रूप से लॉन्च किया गया था। कंपनी की शुरुआत एलन मस्क सहित 12 लोगों की टीम के साथ हुई थी, जिनमें से कई को GPT और गूगल डीपमाइंड जैसी AI परियोजनाओं में काम करने का अनुभव था।

गूगल डीपमाइंड के पूर्व इंजीनियर इगोर बाबुशकिन को मस्क ने xAI का चीफ इंजीनियर नियुक्त किया था। नवंबर 2023 में एलन मस्क ने xAI का पहला प्रोजेक्ट ‘Grok’ लॉन्च किया था, जिसे बाद में X में इंटीग्रेट किया गया और कुछ महीनों बाद इसे सभी यूजर्स के लिए मुफ्त कर दिया गया। हाल के दिनों में, Grok की लोकप्रियता भारत जैसे देशों में तेजी से बढ़ी है। इस कंपनी के मालिक भी एलन मस्क ही हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version