वेब-डेस्क :- महाशिवरात्री के शुभ पर्व पर सभी लोग शिव मंदिर जाकर पूजा अर्चना कर रहे है, वही इसी बिच ताजमहल के अंदर शिवलिंग रखकर गंगाजल चढ़ाने का मामला सामने आया है। गौरतलब है की अखिल भारत हिंदू महासभा की महिला मोर्चा की अध्यक्ष मीरा राठौर ने ताजमहल के अंदर गंगाजल चढ़ाने और पूजा करने का दावा किया है।
उन्होंने इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें वह ताजमहल के भीतर एक बोतल में गंगाजल लेकर जाती हुई और एक छोटे से शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए नजर आ रही हैं।
क्या कहती है मीरा राठौर
मीरा राठौर का कहना है कि ताजमहल वास्तव में एक शिव मंदिर है, जिसे आदिकाल में “तेजो महालय” के नाम से जाना जाता था। उन्होंने यह भी दावा किया कि वह संगम प्रयागराज का जल लेकर आई थीं और उसी से शिवलिंग पर जलाभिषेक किया है। आपको बता दे की हिंदूवादी संगठन द्वारा लंबे समय से ताजमहल को लेकर पहले भी दावे-आपत्तियां की गई है वही कुछ मामले न्यायलाल में भी दाखिल किये गए है।
पहले भी ऐसी घटना सामने आ चुकी है ऐसा पहली बार नहीं है जब मीरा राठौर ने ताजमहल के अंदर गंगाजल चढ़ाने का दावा किया है। पिछले साल भी उन्होंने ऐसा ही एक वीडियो जारी किया था। इस बार महाशिवरात्रि के अवसर पर उन्होंने दोबारा यही कदम उठाया है।
यह भी पढ़े …
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नोहलेश्वर महोत्सव सहभागिता की।
ताजमहल के अंदर कैसे पहुंची शिवलिंग लेकर मीरा राठौर
अब इस घटना से सवाल खड़े हो रहे है कि आखिर पूजा सामग्री और शिवलिंग लेकर मीरा राठौर ताजमहल के अंदर कैसे पहुंची और उन्हें किसी ने रोका क्यों नहीं ?
ASI (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) और स्थानीय पुलिस इस बात की जांच कर रही है। ताजमहल, जो कि एक संरक्षित स्मारक है, वहां इस तरह की गतिविधियां सुरक्षा की दृष्टि से बेहद गंभीर मानी जा रही है। ताजमहल की सुरक्षा को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं, लेकिन इस घटना ने ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशाँ लगा दिया है।
अब देखने वाली बात यह है की इस पूरे मामले पर प्रशासन मीरा राठौर के खिलाफ क्या कदम उठाता है ?
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….