जतिन नचरानी को छत्तीसगढ़ चेंबर में मिला मंत्री पद का दायित्व

जतिन नचरानी को छत्तीसगढ़ चेंबर में मिला मंत्री पद का दायित्व

रायपुर :- छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (CCCI) के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने जतिन नचरानी को संगठन के मंत्री पद पर मनोनीत किया है। वहीँ चेंबर के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी ने श्री नचरानी के मंत्री बनने पर हर्ष व्यक्त किया है। यह नियुक्ति 2028 तक प्रभावी रहेगी। 2 सितंबर को जारी आदेश के माध्यम से थौरानी ने श्री नचरानी को औपचारिक पत्र सौंपा।

यह भी पढ़ें…. CM साय ने एम्स रायपुर में भर्ती विशंभर यादव का जाना कुशलक्षेम – unique 24 news

सीसीसीआई छत्तीसगढ़ के औद्योगिक एवं व्यापारिक हितों का प्रमुख प्रतिनिधित्व करने वाला संगठन है। सतीश थौरानी ने नियुक्ति के दौरान कहा कि जतिन नचरानी का अनुभव और नेतृत्व क्षमता संगठन को मजबूत बनाएगी। नचरानी, जो रायपुर के प्रमुख व्यापारी हैं, ने पूर्व में विभिन्न व्यापारिक मंचों पर सक्रिय भूमिका निभाई है। उनकी नियुक्ति से युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलेगा।

नचरानी ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा, मैं संगठन की सेवा में समर्पित रहूंगा तथा स्थानीय व्यापारियों की आवाज को मजबूत करूंगा। सीसीसीआई के सदस्यों ने इस फैसले का स्वागत किया।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर