बिजनौर :- उत्तर प्रदेश के बिजनौर थाना क्षेत्र में मंडावली गावँ में मानवता को शर्मसार करने वाली एक ऐसी घटना सामने आई जिसने कलियुगी बेटे ने मां के साथ की गंदी हरकत की है | इस घटना ने इंसानी रिश्तों और संवेदनाओं को हिला कर रख दिया है।मिली जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय युवक की हत्या उसकी सगी मां ने की। वजह थी बेटे का नशे में धुत होकर अपनी ही मां के साथ गंदी हरकत करना।
कलियुगी बेटे की इस गंदी हरकत के बाद मां ने गुस्से और आक्रोश में दरांती से बेटे का गला काट डाला, फिर चेहरे पर भी कई वार किए। वारदात के बाद महिला ने खुद को बचाने के लिए झूठी कहानी गढ़ी और पड़ोसियों को बुलाकर कहा कि कोई बदमाश दीवार फांदकर आया था और बेटे की हत्या कर फरार हो गया।
यह भी पढ़े …. बाल-बाल बचा Air India Flight: 2 घंटे हवा में ही लगाए चक्कर – unique 24 news
पुलिस के मुताबिक, 7 अगस्त की रात परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरों में सो गए थे। आरोपी महिला का छोटा बेटा, जिसकी शादी नहीं हुई थी। नशे का आदी था और अकसर घरवालों से अभद्रता करता था। रात करीब 12 बजे वह नशे की हालत में मां के कमरे में पहुंचा और अश्लील हरकत करने लगा। महिला ने उसे धक्का देकर भगा दिया, लेकिन यह घटना उसके लिए असहनीय थी।
थोड़ी देर बाद बेटा चारपाई पर सो गया, तभी मां का गुस्सा फूट पड़ा और उसने पास पड़ी दरांती उठाकर बेटे का गला काट दिया। हमले के दौरान उसने बेटे के चेहरे पर भी कई वार किए। हत्या के बाद वह बाहर आकर जोर-जोर से चिल्लाने लगी। पड़ोसियों को बुलाकर झूठा बहाना बनाया कि दीवार फांदकर आए अज्ञात व्यक्ति ने यह वारदात की है।
महिला ने पुलिस को बताया, बेटा नशे का आदी था। कई बार मारपीट और अभद्रता करता था। कुछ समय पहले भी उसने मेरे साथ गंदी हरकत की थी, लेकिन मैं लोकलज्जा के कारण चुप रही। 7 अगस्त की रात उसने फिर वही कोशिश की, जिससे मैं टूट गई और गुस्से में उसकी हत्या कर दी।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….