Site icon unique 24 news

‘गली-मोहल्लो में सिक्योरिटी गार्ड के लिए पैसा देंगे’, दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का ऐलान

‘गली-मोहल्लो में सिक्योरिटी गार्ड के लिए पैसा देंगे’, दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का ऐलान

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक बार फिर बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कुछ समय से दिल्ली में अपराध बढ़ा हुआ है। यहां खुलेआम चोरी हो रही है।

गैंगवार की घटनाएं हो रही हैं। इससे लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। बीजेपी और केंद्र सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है। बीजेपी ने दिल्ली को क्राइम कैपिटल बना दिया है। मुझे दिल्ली वालों की चिंता है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा दिल्ली के RWA को सिक्योरिटी गार्डों को नियुक्त करने के लिए उचित राशि देंगे।

यह भी पढ़ें…एक ही परिवार के 4 लोगों को काट डालाः रात में सोते समय वारदात को दिया अंजाम

दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा जितनी आरडब्ल्यूए हैं, उनकी सिक्योरिटी के लिए दिल्ली सरकार की ओर से उचित राशि दी जाएगी। इसके लिए मापदंड तय किए जाएंगे। हम दिल्ली के लोगों को बेसिक सुरक्षा देना चाहते हैं। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा यह एक धरना पार्टी बन गई है। मैं अपने घर के बाहर टेंट लगवा दूंगा, जहां ये अपनी मर्जी के हिसाब से बैनर लगवा सकते हैं। बीजेपी दोगले लोगों की पार्टी है।

 

 

पूर्वांचलियों के वोट कटवा रही बीजेपी

केजरीवाल ने चुनाव आयोग के सवाल पर कहा मैं चुनाव आयोग गया था क्योंकि बीजेपी रोहिंग्याओं का बहाना बनाकर दिल्ली में पूर्वांचलियों के वोट कटवा रही है। उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री नड्डा पर निशाना साधते हुए कहा उन्होंने संसद में कहा था, हम पूर्वांचलियों और दलितों के वोट कटवा रहे हैं।

आप के संयोजक ने कहा हम शिकायत करने के लिए चुनाव आयोग गए थे। ये लोग मेरे ऊपर झूठे आरोप लगा रहे हैं। जितने विधायक पूर्वांचल से आप ने बनाए, उतने किसी ने नहीं बनाए हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version