“केसरी 2” ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर मिल रही वाहवाही

“केसरी 2” ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर मिल रही वाहवाही

वेब-डेस्क :-  अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार की अनकही कहानी को पर्दे पर लाती है। जहां पहली ‘केसरी’ फिल्म सारागढ़ी की जंग पर आधारित थी। वहीं, दूसरा चैप्टर कोर्ट रूम ड्रामा है। फिल्म में वकील सी शंकरन नायर की ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ कानूनी लड़ाई को दिखाया गया है, जो इस दुखद घटना की सच्चाई को दुनिया के सामने लाने की कोशिश करते हैं। रघु पलट और पुष्पा पलट की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित यह फिल्म दर्शकों के बीच खूब चर्चा बटोर रही है।

दर्शकों से मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

रिलीज के साथ ही ‘केसरी चैप्टर 2’ को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।  एक्स पर एक यूजर ने लिखा, “अक्षय कुमार इस रोल में शानदार लगे हैं, यह किरदार उनके जैसे दमदार एक्टर के लिए ही था। आर माधवन का किरदार भी कमाल का है और अनन्या पांडे ने कहानी के हिसाब से अपने किरदार को बखूबी निभाया है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “केसरी चैप्टर2 एक शक्तिशाली और भावनात्मक फिल्म है। यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड की दुखद घटनाओं को दिल दहला देने वाली प्रामाणिकता के साथ जीवंत करती है…. अक्षय कुमार और आर माधवन की अदाकारी इसे देखने लायक फिल्म बनाती है। यह फिल्म जरूर देखें।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “एक अनकही कहानी इतनी हिम्मत, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ कही गई। क्या शानदार और जादुई फिल्म है।”

https://x.com/VarshaSingh_01/status/1913076987490369941?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1913076987490369941%7Ctwgr%5E4b69c821457f63cc8d69891734066e456a7b7534%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fkesari-chapter-2-x-reviews-akshay-kumar-r-madhavan-ananya-panday-karan-singh-tyagi-2025-04-18

यह भी पढ़े …

अमेरिका में करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में भारतीय मूल का डॉक्टर दोषी

कलाकारों ने फिल्म को बनाया दमदार

फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है। फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं। अक्षय कुमार ने वकील सी शंकरन नायर का किरदार निभाया है, जो अपनी हिम्मत और सच्चाई के लिए जाने जाते थे। आर माधवन ने ब्रिटिश क्राउन के वकील नेविल मैकिनले का रोल निभाया है, जो कोर्ट में अक्षय के सामने खड़े हैं। अनन्या पांडे ने दिलरीत गिल का किरदार निभाया है, जो उस दौर में कानून की पढ़ाई करने वाली महिलाओं में से एक थीं। तीनों कलाकारों की केमिस्ट्री और दमदार अभिनय ने फिल्म को और प्रभावशाली बनाया है।

https://x.com/KhiladiAKFan/status/1913032914020737324?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1913032914020737324%7Ctwgr%5E4b69c821457f63cc8d69891734066e456a7b7534%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fkesari-chapter-2-x-reviews-akshay-kumar-r-madhavan-ananya-panday-karan-singh-tyagi-2025-04-18

अक्षय की आगामी फिल्में

इससे पहले अक्षय की  फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में नजर आए थे। बॉक्स ऑफिस पर भले ही यह फिल्म 100 करोड़ के पार चली गई हो, लेकिन फिल्म के बजट और अक्षय के स्टारडम को देखते हुए इसे संतोषजनक नहीं माना गया। अभिनेता के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही ‘कन्नप्पा’ में एक कैमियो रोल में नजर आएंगे, जिसमें वह महादेव के अवतार में दिखेंगे। इसके अलावा वह ‘वेलकम टू द जंगल’ ‘हेरा फेरी 3’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ में भी नजर आने वाले हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

मनोरंजन, फिल्म और संगीत