इंडिया गठबंधन के कैंडिडेट सुदर्शन रेड्डी ने भरा उपराष्ट्रपति का नामांकन

इंडिया गठबंधन के कैंडिडेट सुदर्शन रेड्डी ने भरा उपराष्ट्रपति का नामांकन

नई दिल्ली । विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट से रिटायर्ड जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत इंडिया गठबंधन के दिग्गज नेता मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति पद को लेकर आज नामांकन की आखिरी तारीख है। 25 अगस्त तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है। चुनाव 9 सितंबर को होने हैं। वोटिंग के दिन ही मतगणना भी होगी।

यह भी पढ़ें…निक्की हेली ने डोनाल्‍ड ट्रंप को भारत की ताकत का कराया एहसास – unique 24 news

बी सुदर्शन रेड्डी गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और गोवा के पहले लोकायुक्त भी रह चुके हैं। वे आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्हें 2007 में सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था। रेड्डी का सीधा मुकाबला एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा। इस बार उपराष्ट्रपति पद पर एनडीए और इंडिया दोनों ही ओर से दावेदारी करने वाले प्रत्याशी दक्षिण भारत से हैं।
एनडीए से सीपी राधाकृष्णन हैं कैंडिडेट
एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने बुधवार को पीएम मोदी की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था। उपराष्ट्रपति का चुनाव जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को इस्तीफा देने की वजह से हो रहा है। धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।

नामांकन से पहले यानी बुधवार को ‘इंडिया अलायंस’ के नेताओं ने बी. सुदर्शन रेड्डी की सम्मान में एक अभिनंदन समारोह आयोजित किया। यह समारोह संसद भवन परिसर के सेंट्रल हॉल में हुआ, जहां रेड्डी को सम्मानित किया गया। विपक्षी दलों ने उनकी दावेदारी को एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण कदम करार दिया।
सुदर्शन रेड्डी के नामांकन में कौन-कौन रहा मौजूद
इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी ने कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार, सपा सांसद राम गोपाल यादव, डीएमके सांसद तिरुचि शिवा, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत और गठबंधन के कई अन्य नेता भी नामांकन के समय मौजूद रहे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

 

Breaking News राजनीति