नवरात्रि में खेसारी लाल यादव का नया देवी भजन रिलीज

नवरात्रि में खेसारी लाल यादव का नया देवी भजन रिलीज

वेब-डेस्क :- अभिनेता खेसारी लाल यादव फिल्मी गानों के साथ-साथ भक्ति गीत भी खूब गाते हैं। छठ के गीत हों या महादेव और देवी मैया के भजन, वे हर मौके पर फैंस को जरूर तोहफा देते हैं। अब नवरात्रि के अवसर पर खेसारी ने नया देवी भजन ‘माई के झुलनवा’ रिलीज किया है। यह गाना आज मंगलवार को वेस्ट भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है।

यह भी पढ़े … वरुण धवन ने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के साथ जमाया रंग – unique 24 news

गाना सुनकर हो जाएंगे भक्ति विभोर
खेसारी का यह भजन सुनकर आप भक्ति भाव में विभोर हो जाएंगे। भजन का टाइटल है ‘माई के झुलनवा’, जिसे खेसारी ने गाया है। इसके बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं। संगीत अंजनि सिंह का है। डायरेक्शन की कमान पवन पाल ने संभाली है। आज रिलीज हुए इस गाने को यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

मनोरंजन, फिल्म और संगीत