वेब-डेस्क :- बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर जल्द ही नया मेहमान आने वाला है। कपल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर किया है। इस पोस्ट के साथ अनाउंस किया कि जल्द उनके घर में किलकारियां गूंजने वाली है। इस पोस्ट में दोनों ने हाथों में छोटे मोजे पकड़े हुए फोटो शेयर किया है।
बता दें कि इस पोस्ट को शेयर करते हुए कियारा आडवाणी ने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, “हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार… जल्द आ रहा है” ये पोस्ट देखने के बाद फैंस और बॉलीवुड स्टार्स इन्हें जमकर बधाईयां दे रहे हैं। इस कपल ने 7 फरवरी, 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में धूमधाम से शादी की थी।
यह भी पढ़े …
कियारा और सिद्धार्थ के प्रेग्नेंसी न्यूज पर क्या बोले बॉलीवुड स्टार्स
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की अनाउंसमेंट ने फैंस और बॉलीवुड स्टार्स को उत्साहित कर दिया है। ईशान खट्टर ने लिखा, बधाई हो… आप दोनों को ; शरवरी ने भी लिखा, “बधाई”; नेहा धूपिया ने कमेंट किया, “बधाई हो आप लोगों को।” अब तक की सबसे अच्छी खबर” हुमा कुरेशी, रिया कपूर और विक्रम फडनीस ने भी कियारा और सिद्धार्थ को शुभकामनाएं भेजीं है।
सिद्धार्थ संग लव स्टोरी पर क्या बोली कियारा आडवाणी
बता दें कि कियारा आडवाणी ने एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी लव स्टोरी पर बात की थी। उन्होंने कहा कि “सिड के साथ उन्हें हमेशा घर जैसा महसूस होता है। हम जब भी घर में रहते हैं, तो प्यार मोहब्बत और ढेर सारी मस्ती करते हैं। मैं सिर्फ इतना जानती हूं कि यह वही है, जो मेरे लिए सपनों का राजकुमार है।”
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….