वेब-डेस्क :- अभिनेत्री कियारा आडवाणी इन दिनों अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। अभिनेत्री ने 15 जुलाई को बेटी को जन्म दिया है। इसके बाद से अभिनेत्री किसी पब्लिक अपीयरेंस से फिलहाल दूर हैं और अपनी बेटी को पूरा टाइम दे रही हैं। इस बीच हाल ही में कियारा और उनकी बेटी को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पेज ने एक पोस्ट किया। लेकिन कियारा को ये झूठी खबर और अफवाह पसंद नहीं आई। इसलिए उन्होंने तुरंत ही उस इंस्टाग्राम पेज को सच्चाई बताते हुए, इस तरह की झूठी और पुरानी खबरें न फैलाने की सलाह दे डाली।
कियारा ने गलत तरह से जानकारी देने पर लगाई लताड़
इंस्टाग्राम पेज बॉली मसाला ने हाल ही में कियारा आडवाणी और करीना कपूर का एक कोलाज अपलोड किया था। इसके कैप्शन में लिखा था, ‘कियारा आडवाणी चाहती हैं कि उनकी बेटी में करीना कपूर जैसे गुण हों। उन्होंने और सिद्धार्थ ने हाल ही में एक बच्ची को जन्म दिया है।’ अब कियारा ने इस पोस्ट पर नाराजगी जताई और इंस्टाग्राम पेज को सही जानकारी देने की सलाह दे डाली। कियारा ने इसी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘यह हमारी फिल्म ‘गुड न्यूज’ के प्रमोशन के दौरान कहा गया था। कृपया पुराने इंटरव्यूज को गलत संदर्भ में रखना बंद करें।’ कियारा का इस तरह से सीधा जवान देना और सच्चाई बताना लोगों को पसंद आ रहा है। कई फैंस और यूजर्स कियारा के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़े … 5g के बाद अब जल्द होगी 6g की बारी, 100 गुना तेज़ चलेगा इंटरनेट – unique 24 news
2019 में रिलीज हुई थी ‘गुड न्यूज’
फिल्म ‘गुड न्यूज’ साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में करीना कपूर, कियारा आडवाणी, अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। फिल्म आईवीएफ तकनीक से जुड़ी गड़बड़ी पर आधारित है। फिल्म में कियारा और करीना दोनों ही प्रेग्नेंट दिखाई गई हैं।’
15 जुलाई को कियारा ने दिया बेटी को जन्म
कियारा आडवाणी ने कई दिनों तक चले अफेयर के बाद साल 2023 में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की थी। इसके बाद इसी साल 15 जुलाई को कपल ने अपनी पहली बेटी का स्वागत किया है। कियारा-सिद्धार्थ ने अभी तक अपनी बेटी का नाम और चेहरा सामने नहीं लाया है।
‘वॉर 2’ में नजर आई थीं कियारा
वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आखिरी बार ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आई थीं। यह फिल्म कियारा के बेटी को जन्म देने के बाद रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म की शूटिंग कियारा ने पहले ही पूरी कर ली थी। अब फैंस को कियारा के फिर से काम पर लौटने का इंतजार है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….