Site icon unique 24 news

‘कुली’ ने थामी ‘वॉर 2’ की रफ्तार, निकली आगे;

इंटरटेनमेंट डेस्क :- थिएटर्स में इस समय दर्शकों को ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ जैसी दो शानदार फिल्में देखने को मिल रही हैं, जिनमें बॉक्स ऑफिस पर जोरदार टक्कर देखने को मिल रहा है। हालांकि, इस चीज की उम्मीद पहले भी की जा रही थी। अब हम जानेंगे कि शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर किसने मारी बाजी। इस अलावा लगभग चार हफ्तों से ‘महावतार नरसिम्हा’ भी सिनेमाघरों में कायम है।
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मल्टीस्टारर फिल्म ‘कुली’ सिनेमाघरों में 14 अगस्त को रिलीज हुई थी, यानी कि फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं। बीते दिन शुक्रवार को ‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर 6.01 करोड़ रुपये कमाए, जबकि गुरुवार को इसने 6.15 करोड़ रुपये कमाए थे। इससे ये संकेत मिल रहा है कि इस वीकएंड फिल्म की कमाई में फिर से उछाल देखने को मिल सकता है। कुल 9 दिनों में ‘कुली’ ने 235.67 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
यह भी पढ़ें…..महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में बड़ा कदम,‘महतारी सदन’ होगा सहायक – unique 24 news
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ भी रजनीकांत की ‘कुली’ से जबरदस्त टक्कर लेती दिख रही हैं। ‘वॉर 2’ ने भी 9 दिनों में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं। फिल्म ने शुक्रवार को 3.8 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने गुरुवार को 5 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘वॉर 2’ ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 208.05 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। अब यह देखना होगा कि वीकएंड पर यह फिल्म कितना कमाई करती है।
दोनों फिल्मों में हैं जबरदस्त कलाकार
‘वॉर 2’ की बात की जाए तो इसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा, अनिल कपूर जैसे कलाकार मौजूद हैं। वहीं रजनीकांत अभिनीत ‘कुली’ में नागार्जुन अक्किनेनी, सौबिन शाहिर, उपेंद्र, श्रुति हासन और सत्यराज मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके साथ ही रचिता राम, रेबा मोनिका जॉन, जूनियर एमजीआर, कन्ना रवि, मोनिशा ब्लेसी और काली वेंकट सहायक भूमिकाओं में हैं।
महावतार नरसिम्हा
अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी ‘महावतार नरसिम्हा’ बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे कदम बढ़ाते हुए बॉक्स ऑफिस पर अभी तक अपना सिक्का जमाए हुए है। फिल्म को रिलीज हुए 29 दिन हो चुके हैं। बीते दिन शुक्रवार को फिल्म ने 2 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने गुरुवार को 1.65 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘महावतार नरसिम्हा’ ने अभी तक कुल 220.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। अब कहा जा रहा है कि फिल्म जल्द ही भारत में 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर सकती है। आपको बताते चलें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट मात्र 4 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version