CG News : शराब घोटाले में कवासी लखमा 7 अप्रैल तक EOW की रिमांड पर भेजे गए

CG News : शराब घोटाले में कवासी लखमा 7 अप्रैल तक EOW की रिमांड पर भेजे गए

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के बाद अब राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड हासिल कर ली है। विशेष अदालत ने 7 अप्रैल तक लखमा को EOW की रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है।

गुरुवार को हाईकोर्ट में लखमा की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी, इससे पहले ही EOW ने कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट की मांग करते हुए आवेदन दाखिल किया। बचाव पक्ष के वकील फैजल रिजवी ने इसे सुनियोजित रणनीति बताते हुए कहा कि EOW ने जानबूझकर जमानत याचिका से पहले रिमांड की मांग की।

यह भी पढ़े ….

Waqf Bill: वक्फ बिल को मिला नया नाम, सेक्शन 40 हटाया, बोर्ड में 10 मुस्लिम और 4 अन्य सदस्य

बता दें कि, ED ने 15 जनवरी को कवासी लखमा को गिरफ्तार किया था। वे 21 जनवरी से रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं। राज्य के 2161 करोड़ के शराब घोटाले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बाद प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने 10 मार्च को जांच पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके करीबी नेताओं, कारोबारियों के 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

छत्तीसगढ़