रायपुर। राज्य सरकार ने विभिन्न शासकीय विभागों के प्रमुखों को लेकर नई अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जिनमें सबसे बड़ा फेरबदल आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) को लेकर हुआ है।
राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की कमान अब IG स्तर के अफसर नहीं, बल्कि महानिदेशक (DG) स्तर के वरिष्ठ अधिकारी के हाथों में होगी।
यह भी पढ़े …
नक्सली लीडर रूपेश के पत्र पर गृह मंत्री शर्मा का बड़ा बयान, कहा…
अब तक EOW का नेतृत्व आईजी (IG) स्तर के अधिकारी कर रहे थे, लेकिन नई व्यवस्था के तहत इस ब्यूरो के प्रमुख महानिदेशक (DG) स्तर के अधिकारी होंगे। यह निर्णय राज्य सरकार द्वारा आर्थिक अपराधों की जांच को और अधिक प्रभावी और सशक्त बनाने की दिशा में लिया गया है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….