Ex CM के बेटे चैतन्य बघेल को कोर्ट से फिर झटका: 101 दिन से है जेल में बंद

Ex CM के बेटे चैतन्य बघेल को कोर्ट से फिर झटका: 101 दिन से है जेल में बंद

रायपुर :- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री Ex CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को एक बार फिर कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। रायपुर की विशेष अदालत (स्पेशल कोर्ट) ने सोमवार को शराब घोटाला मामले में उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। इस फैसले के बाद चैतन्य बघेल को रायपुर केंद्रीय जेल में ही रहना होगा।

चैतन्य बघेल पिछले 101 दिन से जेल में बंद हैं। इससे पहले भी उनकी जमानत याचिका छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी।

यह भी पढ़ें…. प्रेमी को जिंदा जलाया…लिव-इन पार्टनर और EX बॉयफ्रेंड गिरफ्तार – unique 24 news

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि चैतन्य बघेल की रिहाई से चल रही जांच प्रभावित हो सकती है, इसलिए फिलहाल उन्हें राहत नहीं दी जा सकती। कोर्ट ने यह फैसला उस याचिका पर सुनाया, जिस पर 24 अक्टूबर को सुनवाई पूरी होने के बाद निर्णय सुरक्षित रख लिया गया था।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने Ex CM के बेटे चैतन्य बघेल को आरोपी बनाया है। उन्होंने इससे पहले हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी, लेकिन किसी भी स्तर पर उन्हें राहत नहीं मिल सकी।

17 अक्टूबर को हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को वैध ठहराया था, जिसके बाद यह जमानत याचिका विशेष अदालत में दाखिल की गई थी। फिलहाल, कोर्ट के ताज़ा फैसले के बाद चैतन्य बघेल को अभी जेल में ही रहना होगा, जबकि जांच एजेंसियां शराब घोटाले से जुड़े सबूतों की पड़ताल जारी रखे हुए हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News छत्तीसगढ़