Site icon unique 24 news

नन्ही बच्ची ने अपनी मासूमियत से जीत लिया लोगो का दिल, विडियो वायरल

वेब-डेस्क :- हम बड़े तो हो जाते हैं, लेकिन बचपन की यादें पीछे छोड़ जाते हैं। हालांकि, कई बार हमें अपने स्कूल के दिनों की खूब याद आती है। बचपन की यादों में स्कूल के वे दिन सबसे सुनहरे होते हैं, जब हर सुबह नई उमंग और शरारतों से भरी होती थी। दोस्ती, खेल, मस्ती और सीखने के उन अनमोल पलों को सोचकर आज भी चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। लेकिन अगर सबसे खास बात की जाए, तो सुबह की असेंबली की यादें सबसे गहरी छाप छोड़ जाती हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
अब भी जब हम अपने स्कूल के दिनों को याद करते हैं, तो प्रार्थना की तस्वीरें सामने आ जाती हैं। कुछ बच्चे पूरी श्रद्धा से गाते थे, तो कुछ बस होठों की हलचल से यह जताने की कोशिश करते थे कि वे भी साथ गा रहे हैं। और इन पुरानी यादों को ताजा कर रहा है एक वीडियो, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

https://x.com/iAkankshaP/status/1904145064596570242?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1904145064596570242%7Ctwgr%5E410e3cedc9744b188fc0ae5628b1846c42857136%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fbizarre-news%2Fpeople-were-stunned-to-see-this-little-girl-praying-with-cuteness-overloaded-video-goes-viral-on-internet-2025-03-26

बचपन की यादें हुईं ताजा
कुछ बच्चे अनुशासन में खड़े रहते थे, तो कुछ धूप में खड़े-खड़े बेसुध हो जाते थे। वहीं, कुछ बच्चे ऐसे भी होते थे जो अपनी अधूरी यूनिफॉर्म की वजह से टीचर्स की सख्त निगाहों का शिकार बनते थे, लेकिन इन सबके बीच, असेंबली का सबसे सुंदर और भावनात्मक पल होता था, प्रार्थना। यह वह समय होता था जब सैकड़ों बच्चे एक सुर में भगवान से शक्ति, सद्बुद्धि की कामना करते थे।

यह भी  पढ़े …

पुलिस ने किया कुणाल कामरा की मांग खारिज

नन्ही बच्ची की मासूम प्रार्थना ने इंटरनेट पर बिखेरा जादू
आजकल सोशल मीडिया पर एक छोटी-सी स्कूली बच्ची का वीडियो छाया हुआ है, जिसने अपनी मासूमियत से सभी का दिल जीत लिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल की असेंबली चल रही है, जहां कई छोटे-छोटे बच्चे हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहे हैं। लेकिन इस पूरी असेंबली में एक बच्ची सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है, जो पूरी तरह प्रार्थना में डूबी हुई है।
बच्ची का वीडियो आया पसंद
यह नन्ही परी ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता’ प्रार्थना को इतनी श्रद्धा और भक्ति से गा रही है कि उसे देखकर कोई भी मोहित हुए बिना नहीं रह सकता। वह न केवल पूरे दिल से प्रार्थना कर रही है, बल्कि उसके नन्हे हाथ भी उसके शब्दों के साथ लय में हिल रहे हैं। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने अपने दिल की बात कही। एक यूजर ने लिखा, “बहुत सुंदर। हे भगवान, इसकी प्रार्थना जरूर सुन लेना।” वहीं, दूसरे ने लिखा, “इतनी प्यारी बच्ची। इसकी भक्ति ने सच में दिल छू लिया।” एक और यूजर ने लिखा, “ऐसा लग रहा है जैसे यह नन्ही परी भगवान से सीधे बातचीत कर रही हो।” यह नन्ही बच्ची हमें यह सिखा रही है कि स्कूल असेंबली केवल एक अनिवार्य दिनचर्या नहीं थी, बल्कि यह मासूमियत, भक्ति और बचपन की सबसे खूबसूरत झलक है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version