Site icon unique 24 news

प्रेमी के लाश से लिपटी रही प्रेमिका, लिव-इन रिलेशनशिप का दुखद अंत

web-desk :- राजस्थान के बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र के उण्डू गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां झारखंड की युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय युवती रसोई में खाना बना रही थी। जब उसने खिड़की से झांककर देखा, तो प्रेमी फंदे से लटका हुआ मिला।

मृतक युवक की पहचान शौकत खान, निवासी ओला गांव, सांगड थाना, जैसलमेर के रूप में हुई है। वह 2 महीने पहले अपनी प्रेमिका (19 वर्षीय, झारखंड निवासी) को साथ लेकर बाड़मेर के उण्डू गांव आया था। शौकत यहां अपने बड़े भाई जुम्मा खान के साथ किराए के मकान में रहता था। दोनों भाई फर्नीचर का काम करते थे।

खाना बनाते समय हुआ हादसे का पता

युवती रसोई में खाना बना रही थी। शौकत को बुलाने गई तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला और कोई जवाब नहीं आया।खिड़की से झांकने पर प्रेमी को फंदे से लटका पाया। उसने तुरंत शौकत के भाई को कॉल किया और आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। दरवाजा तोड़कर शौकत को नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़े … काछनगादी से शुरू हुआ बस्तर का सबसे लंबा 75 दिवसीय दशहरा महोत्सव – unique 24 news

प्रेमिका की चीख-पुकार और मातम का माहौल

युवक को मृत देख युवती फूट-फूटकर रोने लगी और शव से लिपट गई। आसपास के लोग भी इस दृश्य को देखकर स्तब्ध रह गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। आसपास के लोगों का कहना है कि करीब 10 दिन पहले युवती (प्रेमिका) के परिजन उसे लेने आए थे, लेकिन, उसने शौकत के साथ ही रहने की बात कही और उनके साथ जाने से साफ इनकार कर दिया था। जिसके बाद युवती के परिजन वापस लौट गए थे।

पुलिस जांच में जुटी

शिव थाना एसआई जालाराम के मुताबिक, पूरे मामले की जांच की जा रही है। मर्ग दर्ज कर लिया गया है, और आत्महत्या के कारणों की पड़ताल की जा रही है। फिलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version