महतारी वंदन योजना जल्द शुरू होगा पंजीयन, महिलाओं को मिल रहा लाभ

महतारी वंदन योजना जल्द शुरू होगा पंजीयन, महिलाओं को मिल रहा लाभ

वेब-डेस्क :- छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) का लाभ पाने के लिए महिलाओं को जल्द ही पंजीयन का मौका मिलेगा। सूत्रों के अनुसार, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अप्रैल के दूसरे या तीसरे सप्ताह में पोर्टल को खोलने की संभावना है। इस योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं पंजीयन कर योजना का लाभ उठा सकेंगी।

शासन को भेजा गया प्रस्ताव:-  महिला एवं बाल विकास विभाग ने नए हितग्राहियों को लाभ देने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है। वर्तमान में यह प्रस्ताव विचाराधीन है और नए वित्तीय वर्ष के शुरू होने के साथ ही पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

यह भी पढ़े ….. महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़ा : Sunny Leone के नाम से एंट्री करने वाला

वर्तमान में 70 लाख महिलाएं उठा रही लाभ, महतारी वंदन योजना के तहत 6969399 महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। यह योजना साय सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है, जिसे सरकार बनने के एक माह बाद ही शुरू कर दिया गया था।

विधानसभा में उठा था मुद्दा

महतारी वंदन योजना को लेकर विधानसभा में भी सवाल उठ चुका है। कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने इस योजना में नए हितग्राहियों के पंजीयन में देरी और पेंशन प्राप्त गरीब बुजुर्ग महिलाओं को पूरी राशि नहीं मिलने को लेकर सवाल उठाए थे। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जवाब देते हुए कहा था कि नए हितग्राहियों के लिए पोर्टल जल्द ही खोला जाएगा।

महतारी वंदन योजना की मुख्य बातें:

पंजीयन: अप्रैल के दूसरे या तीसरे सप्ताह से शुरू होने की संभावना।

लाभ: हर माह 1000 रुपये महिलाओं के खातों में सीधे हस्तांतरित किए जाते हैं।

प्रस्ताव: नए हितग्राहियों को जोड़ने का प्रस्ताव शासन के पास विचाराधीन।

वर्तमान लाभार्थी: लगभग 70 लाख महिलाएं योजना का लाभ उठा रही हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

छत्तीसगढ़