सौरभ शर्मा की डायरी में बड़े नाम खुल सकते है कई राज

सौरभ शर्मा की डायरी में बड़े नाम खुल सकते है कई राज

वेब -डेस्क-:   सौरभ शर्मा मामले में लोकायुक्त पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के बाद अब आयकर विभाग भी काली कमाई के आरोपों से घिरे सौरभ शर्मा, उनके करीबी चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल से पूछताछ करने की तैयारी में है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विशेष न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद आयकर विभाग ने इन तीनों को तलब किया है।

डायरी में करोड़ों की लेन-देन का खुलासा :- आयकर विभाग के अधिकारियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह जानने की है कि लोकायुक्त छापे के अगले दिन मंडोरी गांव में बरामद 54 किलो सोना, 10 करोड़ रुपये नकद और एक महत्वपूर्ण डायरी किसकी है। इस डायरी में करोड़ों रुपये के लेन-देन का विवरण दर्ज है, जिसमें कई राजनेताओं, अधिकारियों और बिचौलियों के नाम शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।

पूछताछ से खुल सकता है बड़ा घोटाला :- सूत्रों के मुताबिक, डायरी में दर्ज जानकारियों से सौरभ शर्मा के नेटवर्क का पूरा खुलासा हो सकता है। इस मामले से जुड़े अन्य किरदारों की भी पहचान होने की संभावना है। आयकर विभाग पहले ही डायरी में दर्ज नामों के आधार पर संबंधित लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजने की तैयारी कर चुका है।

यह भी पढ़े ……..जेल जाते समय सौरभ शर्मा ने कहा – जांच में सच सामने आ जाएगा – unique 24 news

जांच में देरी, अब पूछताछ होगी तेज :- आयकर विभाग की जांच पिछले दो महीनों से ठप थी क्योंकि सौरभ शर्मा से पूछताछ नहीं हो सकी थी। लोकायुक्त पुलिस ने 18 दिसंबर 2024 को सौरभ शर्मा और चेतन सिंह गौर के ठिकानों पर छापा मारा था, जिसके अगले ही दिन विभाग ने सोना, नकदी और डायरी जब्त की थी। लेकिन अब, विभाग की पूछताछ से इस रहस्य पर से पर्दा उठने की उम्मीद है कि यह संपत्ति किसकी है और इसमें किन-किन लोगों की संलिप्तता हो सकती है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News अपराध / हादसा खबरें अन्य राज्यों की सरकारी खबरें