अभनपुर :- मरार पटेल समाज अभनपुर राज द्वारा विधायक इंद्र कुमार साहू जी से भेंट मुलाकात कर छग. की राजधानी नया रायपुर के चौक -चौराहे का नामकरण हेतु जो समिति गठन किया गया इसके सदस्य बनाए जाने पर समाज द्वारा उन्हें बधाई दी ।
महात्मा ज्योतिबा फुले को 19वीं सदी के विचारक ,समाज सुधारक ,लेखक ,दार्शनिक ,विद्वान और संपादक के रूप में जिन्हें जाना जाता है । जिन्होंने अपना जीवन महिलाओं और शोषित किसानों का उत्थान करने में लगा दिया तथा सत्य शोधक समाज की स्थापना की । जिन्हें संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर जी गुरु मानते थे ।
यह भी पढ़ें…हमर व्यापारी हमर संगवारी कार्यक्रम 1 सितंबर से – unique 24 news (unique24cg.com)
ऐसे महान समाज सेवक का छत्तीसगढ़ की राजधानी में कोई नाम अंकित नहीं है । उसी क्रम में भारत की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले भारतीय समाज सुधारक ,कवित्री और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सशक्त आवाज उठाने वाली महिला जिन्होंने लड़कियों और समाज के बहिष्कृत हिस्से के लोगों को शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभाई । ऐसे समाज सेवक का नया रायपुर में प्रतिमा स्थापित करने तथा चौक चौराहे पर ऐसे महानुभूतियों का नाम अंकित करने हेतु समाज द्वारा ज्ञापन सौपा गया । इस अवसर पर चर्चा के दौरान विधायक इंद्र कुमार साहू ने कहा कि निश्चित रूप से महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्रीबाई फुले द्वारा किए गए कार्य अनुकरणीय रहा जिनका देश सदा ऋणी रहेगा । विधायक ने आश्वासन देते हुए कहा कि निश्चित रूप से नया रायपुर में उनकी प्रतिमा स्थापित होनी चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी को उनसे प्रेरणा मिले ।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….👇