मिडिल क्लास को मिलेगी खुशखबरी : सरकार का एक और बड़ा तोहफा!

मिडिल क्लास को मिलेगी खुशखबरी : सरकार का एक और बड़ा तोहफा!

वेब-डेस्क :- भारत में मिडिल क्लास के लिए अभी जश्न की घड़ी है। 1 फरवरी को 12 लाख तक की आमदनी के टैक्स फ्री होने के गुड न्यूज का सेलिब्रेशन अभी चल ही रहा है था कि हफ्ते भर के अंदर एक और बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। सरकार की तरफ से यह तोहफा मिडिल क्लास की मुट्ठी और जेब ही नहीं बल्कि झोली भी नगदी से भर देने वाला है।

पहले मिले लोन की EMI सस्ती होने वाली है

अगर आप कभी होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो वह आपको सस्ता मिलेगा। रिजर्व बैंक रेपो रेट में 0.25 फीसदी तक की कटौती करने की तैयारी कर रहा है, और इसके बाद बैंकों को भी लोन की रेट में कटौती करनी पड़ेगी। तो अब देखना ये है की 7 फरवरी को होने जा रही रिजर्व बैंक की मॉनीटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग में इस पर क्या फैसला होता है।

यह भी पढ़ें… 

1992 बैच के IPS अरुण देव गौतम बने छत्तीसगढ़ के नए DGP

इकोनॉमी को मिलेगा बूस्टर डोज़

रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट घटाने की तैयारी का मकसद यह है कि इससे लोन सस्ता होगा तो EMI भी सस्ती होगी। अब जितनी EMI सस्ती होगी, उतनी नगदी लोगों के हाथ में बचेगी। इससे लोग अपनी घरेलू खपत बढ़ाएंगे और मार्केट में डिमांड बढ़ेगा, जिससे इकोनॉमी को बूस्टर डोज का मौका मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक, दो साल में पहली बार रिजर्व बैंक ब्याज दरों में बदलाव करने जा रहा है।

फिलहाल रेपो रेट 6.5 फीसदी पर स्थिर है, जिसे फरवरी 2023 से नहीं बदला गया है। इससे पहले, कोविड-19 महामारी के दौरान मई 2020 में दरों में कटौती की गई थी। बताया जा रहा है की इस बार रेपो रेट में कटौती की संभावना अधिक है, क्योंकि RBI पहले ही 1.5 लाख करोड़ रुपये की नकदी बढ़ाने के लिए कदम उठा चुका है। इससे लोन लेने की लागत कम हो सकती है, जिससे बाजार की स्थिति मजबूत होगी।

इंट्रेस्ट रेट घटाना है जरूरी

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस साल खुदरा कीमतों के हिसाब से महंगाई दर घटकर चार फीसदी के आसपास आ सकती है , ऐसे में रिजर्व बैंक को इंट्रेस्ट रेट घटाने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। रिजर्व बैंक के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा का रुख पिछले गवर्नर शक्तिकांत दास के उलटा है। इनकी नीतियां महंगाई को लेकर डरते रहने के बजाय इकोनॉमी को सपोर्ट करने की तरफ है, इसलिए वह रेपो रेट घटाने से नहीं डरेंगे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

देश दुनियां सरकारी खबरें