Site icon unique 24 news

धान खरीदी पर कांग्रेस की मांग को मंत्री केदार कश्यप का करारा जवाब

रायपुर :- छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की 3286 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी और सोसायटियों में किसानों के पंजीयन की मांग पर वन मंत्री केदार कश्यप ने तीखा पलटवार किया है। कश्यप ने कहा, जिन्होंने किसानों के लिए किस्तों में न्याय की योजना बनाई, वे आज हमें सुझाव दे रहे हैं। कांग्रेस को ज्ञान बांटना है तो वहां बांटे जहां उनकी सरकार है।

यह भी पढ़े … मुख्यमंत्री डॉ. यादव यात्रा के समापन कार्यक्रम में हुए वर्चुअली शामिल – unique 24 news
दीपक बैज ने 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू करने और केंद्र द्वारा बढ़ाए गए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को जोड़कर 3286 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी की मांग की थी। इसके साथ ही उन्होंने एग्रीस्टेक पोर्टल की खामियों का हवाला देते हुए 6 लाख किसानों के पंजीयन में देरी का मुद्दा उठाया और सोसायटियों में पंजीयन की सुविधा देने की बात कही। इस पर कश्यप ने तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस को उन मुद्दों पर पश्चाताप यात्रा निकालनी चाहिए, जिनमें वे कुछ नहीं कर पाए। साय सरकार किसानों के साथ खड़ी है और समय पर उन्हें राशि दी जा रही है। यह सब सरकार की इच्छाशक्ति का परिणाम है।
कांग्रेस में एकता की कमी पर भी साधा निशाना
कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान पर कश्यप ने चुटकी लेते हुए कहा, “कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व को तय करना चाहिए कि छत्तीसगढ़ में दीपक बैज, भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष और टीएस सिंहदेव की कितनी-कितनी कमेटियां होंगी। इनमें कोई एकता नहीं है। एक दीपक बैज की कांग्रेस है, एक भूपेश बघेल की और एक टीएस सिंहदेव की। इन्हें अलग-अलग कमेटियां बनानी चाहिए।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version