बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप को मंत्री ओपी चौधरी ने दी बधाई

बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप को मंत्री ओपी चौधरी ने दी बधाई

बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप को मंत्री ओपी चौधरी ने दी बधाई

दुर्ग। छत्तीसगढ़, दुर्ग की 23 साल की होनहार बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप को एनटीपीसी से 21 लाख 60 हजार रुपये की सहायता दिलवाना आत्मिक संतुष्टि का क्षण है। रायपुर में कलेक्टरी के दौरान जब आकर्षी 14-15 साल की थी, तब भी उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। आज उसका परिश्रम और समर्पण रंग ला रहा है।

कम उम्र में उसकी प्रतिभा को पहचान कर उसे आगे बढ़ाने का परिणाम है कि वह बैडमिंटन की वर्ल्ड रैंकिंग में 39वें नंबर पर हैं और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर छत्तीसगढ़ व देश का नाम रोशन कर रही हैं। मैं उन्हें उनकी सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनायें देता हूं।

 

 

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

छत्तीसगढ़