Site icon unique 24 news

MP पुलिस ने 14 घंटे में ढूंढ़ निकाला अपहरण किये गये बच्चे को

मध्यप्रदेश:- ग्वालियर में एक 7 साल के बच्चे शिवाय गुप्ता  के अपहरण की  सनसनीखेज वारदत हुयी थी .जिसमे शक्कर-गुड़ कारोबारी राहुल गुप्ता के साथ यह घटना ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र स्थित सीपी कॉलोनी में हुयी थी , जब उनकी मां उन्हें स्कूल बस स्टॉप तक छोड़ने जा रही थीं, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डालकर बच्चे का अपहरण कर लिया था।

जैसे ही जानकारी मिली, एसपी, आईजी सहित वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गयी थी । इस अपहरण की घटना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया था , और व्यापारियों ने कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए थे।बच्चे के पिता, राहुल गुप्ता, ने कहा कि उनकी किसी से न तो व्यापारिक दुश्मनी है और न ही कोई व्यक्तिगत रंजिश। उन्होंने किसी कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकाला है। भावुक होते हुए राहुल ने अपने बेटे की सुरक्षित रिहाई की अपील की थी , उधर आईजी अरविंद सक्सेना ने बताया कि आरोपियों पर ₹30,000 का इनाम घोषित किया गया था और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार करने का प्रयास जारी  था  |

यह भी पढ़े…..मोदी से मुलाक़ात में ट्रंप ने कबूला बाइडेन के दौर की गद्दारी – unique 24 news

आखिर कर पुलिस को सफ़लत मिली और बच्चा सकुसल अपने परिवर में वापस आ गया गोरतलब है की पुलिस के चोतरफा दवाब से अपहरण कर्ताओं ने बच्चे को काजी बसई गांव में एक ईंट-भट्टे के पास छोड़कर भाग गए थे जिसके बाद पुलिस ने उसे सकुसल उसके परिजनों को सौंप दिया
इस घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि ग्वालियर में उन्हें 14 घंटे बाद, 13 फरवरी की रात लगभग 10 बजे, ग्वालियर जिले के पास स्थित मुरैना जिले के माता बसैया (बंशीपुरा) गांव में सुरक्षित पाया गया |मुख्यमंत्री ने कहा कि अब बच्चे को सुरक्षित माता-पिता से मिलवाया जा रहा है और उनकी बातचीत भी कराई जा चुकी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्वालियर पुलिस की तत्परता और मुस्तैदी की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए व्यापक सर्च अभियान चलाया, जिससे बच्चा शीघ्र बरामद हो गया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ऐसे अपराधों में लिप्त दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।ग्वालियर पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की पहचान के लिए कई टीमें गठित की थीं और राज्य सरकार ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित रूप से बरामद किया है और आरोपी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे।

 

 

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

 

Exit mobile version