वीर जवानों से मिलकर मेरी बड़ी इच्छा पूरी हुई : CM विष्णुदेव साय
रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, जब मैं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में चित्रकोट आया, तो मेरी बड़ी इच्छा थी कि मैं हमारे वीर जवानों से मिलूं। इसी भावना के साथ कल रात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सेडवा कैंप में जाकर इन जांबाज़ जवानों से मुलाकात की और नक्सल मोर्चे पर पिछले 11 महीनों में उनकी अभूतपूर्व सफलता के लिए उनका उत्साहवर्धन किया।
यह भी पढ़ें…CM विष्णुदेव साय ने फिल्म The Sabarmati Report पर टैक्स फ्री की घोषणा की
हमारे जाबांज़ जवानों ने न केवल क्षेत्र को सुरक्षित बनाया है, बल्कि बस्तर के लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के 2026 तक प्रदेश से नक्सलवाद के समूल उन्मूलन के संकल्प को साकार करने में हमारे वीर जवानों का साहस और समर्पण अद्वितीय है।
जवानों के विशेष आग्रह पर मैंने उनके साथ कैंप में रात्रि विश्राम करने का निर्णय लिया। यह मेरे लिए एक अनमोल अनुभव था, क्योंकि इस दौरान मैंने न केवल उनके कठिन दिनचर्या को करीब से देखा, बल्कि उनके साहस, अनुशासन और देशभक्ति के जज़्बे का भी अनुभव किया। मैं सभी वीर जवानों के साहस और त्याग को नमन करता हूं।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….