Site icon unique 24 news

नागा और शोभिता की प्रेम कहानी, ऐसी हुई थी पहली मुलाकात

वेब-डेस्क :- अभिनेता नागा चैतन्य ने सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद शोभिता धुलिपाला से शादी की है। शादी के बाद दोनों अक्सर कई मौकों पर साथ देखे जाते हैं। दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। अब अभिनेता ने बताया कि कैसे दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई थी। नागा ने अपनी लव स्टोरी को लेकर खुलकर बात की।

नागा ने बताया सबसे पहले कहां हुई थी मुलाकात
जगपति बाबू के टॉक शो जयम्मु निश्चयमु रा में नागा चैतन्य ने शोभिता के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की। एक्टर ने बताया कि हम इंस्टाग्राम पर मिले थे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपनी पार्टनर से वहां मिलूंगा। मैं उनके काम से वाकिफ था। एक दिन जब मैंने शोयू (उनके क्लाउड किचन) के बारे में पोस्ट किया, तो उन्होंने एक इमोजी के साथ कमेंट किया। मैंने उनसे बातचीत शुरू की और जल्द ही हमारी मुलाकात हो गई। नागा ने इस दौरान शोभिता को अपना सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम भी बताया।

यह भी पढ़े … ऑनलाइन गेम की लत में बेटे ने की माँ की हत्या – unique 24 news

जब नागा से नाराज हो गई थीं शोभिता
इस दौरान एक मजेदार रैपिड-फायर सेगमेंट के दौरान जब नागा से पूछा गया कि वह किस चीज के बिना नहीं रह सकते, तो चैतन्य ने तुरंत जवाब दिया, ‘शोभिता, मेरी पत्नी।’ उन्होंने आगे एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि वह ‘बुज्जी थल्ली’ गाने की वजह से मुझसे नाराज थीं। दरअसल, यह उनका दिया हुआ उपनाम है। उन्हें लगा कि मैंने निर्देशक (चंदू मोंडेती) से इसे फिल्म में इस्तेमाल करने के लिए कहा है। उन्होंने कुछ दिनों तक मुझसे बात नहीं की, लेकिन मैं ऐसा क्यों करूंगा?

2024 में निजी समारोह में नागा ने की थी शोभिता से शादी
नागा चैतन्य और शोभिता ने दो साल तक डेटिंग करने के बाद दिसंबर 2024 में हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए। अभिनेता ने इससे पहले 2017 से 2021 तक सामंथा रूथ प्रभु से शादी की थी। लेकिन बाद में सामंथा और नागा का तलाक हो गया। इसके बाद नागा ने शोभिता से शादी की।

‘थंडेल’ में आखिरी बार नजर आए थे नागा
वर्कफ्रंट की बात करें तो नागा चैतन्य को आखिरी बार फिल्म ‘थंडेल’ में देखा गया था। इसे क्रिटिक्स और दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। वहीं शोभिता आखिरी बार ‘लव सितारा’ में नजर आई थीं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version