Site icon unique 24 news

अब इलेक्ट्रिक और पेट्रोल गाड़ी की होगी एक कीमत, नितिन गडकरी का दावा

वेब-डेस्क :- भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों को लेकर बड़ी खुशखबरी आई है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि आने वाले 4 से 6 महीनों में इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की कीमतें पेट्रोल गाड़ियों के बराबर हो जाएंगी। उन्होंने यह बात FICCI हायर एजुकेशन समिट 2025 के दौरान कही।

गडकरी ने बताया कि भारत हर साल 22 लाख करोड़ रुपये की रकम फ्यूल इम्पोर्ट्स पर खर्च करता है, जो देश की अर्थव्यवस्था पर बड़ा बोझ है। इसके साथ ही यह पर्यावरण के लिए भी नुकसानदेह है। इसलिए स्वच्छ ऊर्जा को अपनाना अब भारत के विकास के लिए जरूरी हो गया है।

भारत को नंबर-1 ऑटो इंडस्ट्री बनाने का लक्ष्य
उन्होंने कहा, “अगले 4 से 6 महीनों में इलेक्ट्रिक वाहनों की लागत पेट्रोल वाहनों के बराबर हो जाएगी।” गडकरी ने आगे बताया कि भारत का लक्ष्य है कि आने वाले 5 वर्षों में देश की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को दुनिया की नंबर-1 इंडस्ट्री बनाया जाए।

मंत्री ने बताया, “जब मैंने परिवहन मंत्री के रूप में पदभार संभाला था, तब भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का आकार 14 लाख करोड़ रुपये था। आज यह बढ़कर 22 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।”

यह भी पढ़े … नागा और शोभिता की प्रेम कहानी, ऐसी हुई थी पहली मुलाकात – unique 24 news

वर्तमान में अमेरिका की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का आकार 78 लाख करोड़ रुपये, चीन का 47 लाख करोड़ रुपये, जबकि भारत का 22 लाख करोड़ रुपये है।

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर और नए इंजन किए जाएंगे विकसित
टाइम्स ऑफ इंडिया कि रिपोर्ट के अनुसार, गडकरी ने यह भी कहा कि उन्होंने ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनियों और कृषि शोधकर्ताओं के साथ एक बैठक में स्वच्छ ऊर्जा पर चलने वाले उपकरणों पर काम तेज करने को कहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर और ऐसे इंजन विकसित किए जाएं जो इथेनॉल, सीएनजी या आइसोब्यूटेनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधन पर चल सकें। उनका मानना है कि ये नवाचार भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेंगे। साथ ही, इससे डीजल आयात कम होगा और प्रदूषण में भी कमी आएगी। गडकरी ने यह भी जोड़ा कि ये कदम ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आय बढ़ाने में भी मदद करेंगे।

इथेनॉल उत्पादन से किसानों को फायदा
गडकरी ने यह भी बताया कि किसानों को इथेनॉल उत्पादन से अब तक 45,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी हुई है। देश में इथेनॉल का उत्पादन अब मक्का और अन्य फसलों से भी हो रहा है, जिससे किसानों की आय में बढ़ोतरी हुई है।

इस घोषणा के साथ उम्मीद की जा रही है कि आने वाले महीनों में भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री तेजी से बढ़ेगी और आम लोग भी इन्हें खरीदने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version