नेशनल डेस्क। नागपुर में भड़की हिंसा की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के हाथों में आ गई है। एनआईए की एक टीम ने छत्रपति संभाजीनगर स्थित मुगल शासक औरंगजेब की कब्र का दौरा किया और वहां की स्थिति का जायजा लिया। जांच एजेंसी ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर अहम जानकारी जुटाई है। इस दौरान बांग्लादेशी कनेक्शन सामने आने के बाद एनआईए इस मामले में जल्द ही केस दर्ज कर जांच शुरू कर सकती है।
कैसे भड़की थी हिंसा?
बता दें17 मार्च को नागपुर में तब हिंसा भड़क उठी, जब यह अफवाह फैली कि औरंगजेब की कब्र हटाने और धार्मिक आयतों वाली चादर जलाने की घटना हुई है। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया और उपद्रवियों ने सड़कों पर गाड़ियों में तोड़फोड़, पथराव और आगजनी शुरू कर दी। कुछ घरों पर भी हमले किए गए। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने सख्ती दिखाई, लेकिन इस दौरान डीसीपी समेत कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
इस मामले में 10 एफआईआर दर्ज की गई थीं। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं 34 से अधिक सोशल मीडिया एकाउंट को बैन किया है।
हिंसा का मास्टरमाइंड फहीम खान गिरफ्तार
पुलिस जांच में पता चला है कि हिंसा का मास्टरमाइंड फहीम शमीम खान है, जिसे 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया। कोर्ट ने उसे 21 मार्च तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। फहीम पर आरोप है कि उसने 500 से ज्यादा लोगों को हिंसा के लिए उकसाया और इसे संगठित रूप से अंजाम दिया। फहीम खान समेत छह आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े … Shahrukh Khan के भ्रामक विज्ञापनों पर विवाद, रायपुर में केस दर्ज, 29 मार्च को सुनवाई – unique 24 news
कांग्रेस ने बनाई जांच समिति
उधर, कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने नागपुर के दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए गुरुवार (20 मार्च) को पार्टी नेताओं की एक समिति गठित की। महाराष्ट्र कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि सपकाल की ओर से गठित समिति में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के गोवा प्रभारी माणिकराव ठाकरे और वरिष्ठ नेता नितिन राउत, यशोमति ठाकुर, हुसैन दलवई और साजिद पठान शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नागपुर जिला कांग्रेस प्रमुख और विधायक विकास ठाकरे को इस समिति का संयोजक, जबकि एआईसीसी सचिव प्रफुल पाटिल को समन्वयक बनाया गया है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….