नक्सली साजिश नाकाम…अमली के जंगल में सुरक्षा बलों को मिला नक्सली डम्प

नक्सली साजिश नाकाम…अमली के जंगल में सुरक्षा बलों को मिला नक्सली डम्प

गरियाबंद :- गरियाबंद जिले के इंदागांव थाना क्षेत्र के ओडिशा बॉर्डर के पास स्थित ग्राम अमली के जंगल में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सर्चिंग अभियान के दौरान एक बड़ा नक्सली डम्प बरामद किया।

यह भी पढ़े …गडचिरोली में 82 लाख के 11इनामी माओवादी DGP के समक्ष आत्मसमर्पित – unique 24 news

मिली जानकारी के अनुसार, मौके पर पाया गया IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) को सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थानीय विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा, BDS टीम को एक पेड़ के नीचे एक और छिपा हुआ डंप मिला, जहां से उन्होंने 02 सिंगल-शॉट हथियार, 05 डेटोनेटर, तार, बैटरी, दवाइयां और दूसरी चीज़ें बरामद कीं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों का इरादा पुलिस पार्टी और स्थानीय ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाना था।

सुरक्षा बलों ने दोनों डम्प को सुरक्षित तरीके से बरामद कर माओवादी साजिश को नाकाम कर दिया। इस कार्रवाई से इलाके में सुरक्षा बढ़ी है और ग्रामीणों को राहत मिली है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News छत्तीसगढ़