बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ बासागुड़ा थाना क्षेत्र में जारी है, जहां दोनों ओर से भारी गोलीबारी हो रही है। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के दो जवानों के घायल होने की खबर मिली है।
सुरक्षा एजेंसियां मौके पर हालात पर करीबी नजर रख रही हैं, हालांकि अभी तक इस मुठभेड़ को लेकर विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।
यह भी पढ़े ….
CG News : शराब घोटाले में कवासी लखमा 7 अप्रैल तक EOW की रिमांड पर भेजे गए
आपको बता दें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। वे 5 अप्रैल की सुबह दंतेवाड़ा पहुंचेंगे और बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद वे जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष और नगरीय निकायों के पदाधिकारियों के साथ भोजन करेंगे। इसके साथ ही, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले के 10-10 सरपंचों के साथ भी वे भोजन साझा करेंगे।
बीजापुर में जारी इस मुठभेड़ और गृहमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….