Site icon unique 24 news

बीजापुर की पहाड़ियों में नक्सलियों की सुरंगों का भंडाफोड़, जवानों ने बरामद किया सामान

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। मुर्कराजगुट्टा की पहाड़ियों में नक्सलियों द्वारा बनाए गए बंकरों का सुराग मिलने के बाद कोबरा 208 बटालियन की टीम ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जवानों को कंक्रीट से बने सुरंगनुमा बंकर में छिपाया गया डम्प मिला।

12 नक्सलियों के सामान छिपाने की जगहों का खुलासा, सभी नष्ट

डम्प को माओवादियों ने कांक्रीट आरसीसी स्लेब से बने बंकरनुमा कक्ष में छिपाकर रखा था। बंकरनुमा कमरा 20X08 फिट साईज का था। बंकर से माओवादियों के छुपाकर रखे गये 06 नग सोलर प्लेट, 06 नग जरकीन, 02 नग माओवादी वर्दी, 02 नग सिलिंग पंखा बरामद किया। कोबरा 208 की टीम ने पूरे क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान मुर्कराजगुटटा की पहाड़ी जंगल से माओवादी डम्प छिपाने के 12 जगहों को खोजकर नष्ट किया।

यह भी पढ़े …

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम, रायपुर में 41 डिग्री तक पहुंचा तापमान

सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई जारी

इसके पहले कोमटपल्ली और तुमरेल के जंगल से माओवादियों के हथियार बनाने का उपकरण, औजार, विस्फोटक सामग्री के साथ ही सोलर पैनल भी बरामद किया गया है। सुरक्षाबलों की तरफ से नक्सलियों के बटालियन कोर एरिया में लगातार गश्त सर्चिंग की कार्रवाई जारी है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version