कान्हा कॉरिडोर में नक्सलियों की नई साजिश

कान्हा कॉरिडोर में नक्सलियों की नई साजिश

वेब-डेस्क :- भोपाल – छत्तीसगढ़ में कमजोर पड़ने के बाद नक्सलियों ने अब मध्य प्रदेश में अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। हाल ही में बालाघाट जिले में हुई मुठभेड़ के दौरान यह खुलासा हुआ कि नक्सली कान्हा कॉरिडोर को अपना नया ठिकाना बना रहे हैं। इस खतरे को देखते हुए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू कर दिया है ताकि नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म किया जा सके।

कान्हा-भोरमदेव दलम की सक्रियता बढ़ी :- बालाघाट जिले में पुलिस मुठभेड़ में मारी गईं चार महिला नक्सली कान्हा-भोरमदेव दलम से जुड़ी थीं। यह संगठन कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से लेकर छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के भोरमदेव क्षेत्र तक सक्रिय है। सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी मिली है कि नक्सली, विस्थापित वन ग्रामों को अपना ठिकाना बना रहे हैं। खाली पड़े मकानों का इस्तेमाल वे छिपने और अपनी रणनीति को अंजाम देने के लिए कर रहे हैं।

अमरकंटक तक पहुंच बनाने की रणनीति :- खुफिया सूत्रों के अनुसार, नक्सली मंडला जिले के रास्ते अमरकंटक तक अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में हैं। सुरक्षा बलों को शक है कि वे इस क्षेत्र को नया गढ़ बनाने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि यहां घने जंगल और दुर्गम इलाके हैं, जो उनके लिए सुरक्षित ठिकाने साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़े ….भोपाल में रिसेप्शन से पहले प्रेमी संग भागी दुल्हन, – unique 24 news 

महिला नक्सलियों की संख्या में बढ़ोतरी :- चौंकाने वाली बात यह है कि नक्सली संगठनों में अब महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा हो गई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि बड़े नक्सली नेताओं की रणनीति के तहत हर मोर्चे पर महिलाओं को आगे रखा जा रहा है।

मुठभेड़ और हथियारों की जांच :- बालाघाट में दिसंबर 2024 में भी नक्सलियों से दो बार मुठभेड़ हो चुकी है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वे इस क्षेत्र को सुरक्षित मानकर अपनी गतिविधियां बढ़ा रहे हैं। हाल की मुठभेड़ में मारी गईं महिला नक्सलियों के पास से इंसास राइफल और एसएलआर बरामद हुई हैं। सुरक्षा एजेंसियां इन हथियारों के सीरियल नंबर के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि ये हथियार कहां से आए—क्या इन्हें छीना गया या अवैध तरीके से हासिल किया गया।

दोनों राज्यों में हाई अलर्ट :- मध्य प्रदेश में मुठभेड़ के बाद छत्तीसगढ़ की सीमा पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है ताकि नक्सली भागकर कबीरधाम जिले में शरण न ले सकें। पुलिस मुख्यालय ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं और नक्सल प्रभावित इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News खबरें अन्य राज्यों की छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सरकारी खबरें