Neem and Ginger Tea: सर्दियां आ चुकी है ऐसे में सभी को कुछ गर्म और हल्दी पीने का बहुत मन करता है। इसके लिए आप इन सर्दियों में नीम और अदरक की चाय को अपनी सुबह डाइट में शामिल कर सकते हैं।
नीम और अदरक एंटीबायोटिक और एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होते हैं। इन दोनों का इस्तेमाल आयुर्वेदिरक औषधियों में भी किया जाता है। इस चाय का स्वाद भले ही कड़वा हो, लेकिन ये अपकी सेहद लिए काफी फायदेमंद होती है। ये आपको कई बीमारियों से दूर रखने में मदद करती है। खून साफ करने, बैक्टीरिया से सुरक्षा, शरीर से टॉक्सिक पदार्थों को निकालने और अल्सर जैसी बीमारी में अदरक और नीम कफी फायदेमंद माने जाते हैं। नीम के पत्तों में मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण शरीर को इन्फेक्शन से बचाता है और स्किन संबंधी कई समस्याएं भी दूर रहती है। आइए जानते हैं इस चाय को बनाने के तरीके…
सामग्री
1. 1 कप पानी
2. 3-4 नीम के पत्ते
3. 1/2 छोटा चम्मच नींबू का रस
4. 1 बड़ा चम्मच अदरक (कटा हुआ)
5. स्वादानुसार शहद
इस चाय को बनाने की विधि
1. सबसे पहले पानी को गर्म करें, इसके बाद इसमें नीम के पत्तों और अदरक को डालें।
2.अब इसे 2 से 3 मिनट तक और उबालें।
3. अच्छे सेउबालने के बाद इसे एक कप में छान लें और नींबू का रस और शहद डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
4.इस चाय को गर्म-गर्म ही पिएं।
इन तरीको से भी कर सकते हैं नीम का इस्तेमाल
आंखों के लिए फायदेमंद- नीम आखों से जुड़ी समस्या को दूर रखने में मदद करता हैं। इसे आप और भी कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे की नीम के पत्तों को पानी में उबाल कर इसके पानी को ठंडा करके रख लें और इस पानी से आंखों को धोएं।
घाव भरने में करता है मदद- नीम के पत्तों का पेस्ट घाव या कटे हुए जगह पर लगाने से इन्फेक्शन का खतरा कम होता है और घाव जल्दी से जल्दी भर जाता है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….