राशन के लिए जंगलों में जाकर करनी पड़ती है e-KYC…

राशन के लिए जंगलों में जाकर करनी पड़ती है e-KYC…

सूरजपुर :- डिजिलट इंडिया का सपना छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के कैलाशनगर गांव में टूट सा गया है | जहां  इस योजना में आसमान छूने की बात होती है, वहीं हकीकत कुछ और ही दिख रही है। दरअसल, सूरजपुर जिले के ओडगी विकासखंड के कैलाशनगर गांव में नेटवर्क की कमी ने ग्रामीणों और शासकीय उचित मूल्य दुकान के हितग्राहियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। यहां की उचित मूल्य दुकान पर राशन वितरण के लिए जरूरी ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना नेटवर्क समस्या के कारण बड़ी चुनौती बन गया है।

यह भी पढ़े …बिलासपुर बना छत्तीसगढ़ का पहला ‘स्मार्ट चैटबॉट’ निगम…! – unique 24 news

ग्रामीणों के अनुसार, नेटवर्क न होने की वजह से दुकान संचालक और हितग्राहियों को कई किलोमीटर दूर जंगलों में जाकर मोबाइल नेटवर्क की तलाश करनी पड़ती है और वहीं पर ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होती है। इस कारण राशन वितरण में देरी होती है और बुजुर्गों व महिलाओं के लिए यह स्थिति और भी कठिन हो जाती है। कई बार घंटों इंतजार करने के बावजूद समस्या बनी रहती है, जिससे समय और संसाधनों की बर्बादी होती है।

मोबाइल टावर की मांग

ग्रामीणों ने प्रशासन पर गंभीर समस्या के प्रति उपेक्षा का आरोप लगाया है। उन्होंने मांग की है कि क्षेत्र में मोबाइल टावर स्थापित किया जाए या कोई वैकल्पिक तकनीकी व्यवस्था की जाए, ताकि हितग्राही बिना किसी परेशानी के अपना राशन प्राप्त कर सकें।

कैलाशनगर की यह नेटवर्क समस्या (Network Problem) न केवल डिजिटल इंडिया अभियान की राह में बाधा है, बल्कि ग्रामीणों के लिए बुनियादी सुविधा से जुड़ी एक बड़ी चुनौती भी बन चुकी है। ग्रामीण उम्मीद करते हैं कि प्रशासन इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए जल्द कदम उठाएगा।

डिजिटल इंडिया अभियान की राह में बाधा बन गया है नेटवर्क, समस्या से ग्रामीण इस तरह परेशान हो चुके हैं की जंगलों में डेरा डालकर बैठे हैं |

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

खबर जरा हटके छत्तीसगढ़