अब खत्म होगी नेटवर्क की परेशानी, बिना नेटवर्क के भी कर पाएंगे बात

अब खत्म होगी नेटवर्क की परेशानी, बिना नेटवर्क के भी कर पाएंगे बात

वेब-डेस्क :- सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने यूजर्स को एक और बड़ी सौगात दी है। अब BSNL ग्राहक बिना मोबाइल नेटवर्क के भी वॉयस कॉल कर सकेंगे। कंपनी ने Voice Over Wi-Fi (VoWiFi) सेवा की शुरुआत कर दी है, जो मोबाइल नेटवर्क के बजाय Wi-Fi के जरिए कॉलिंग की सुविधा प्रदान करती है।

Jio और Airtel को देगी कड़ी टक्कर
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की यह नई VoWiFi सर्विस अब सीधे तौर पर Jio, Airtel और Vodafone-Idea (Vi) जैसे निजी टेलीकॉम ऑपरेटरों की कतार में खड़ा कर देगी। ये कंपनियां पहले से यह सेवा दे रही थीं, लेकिन सरकारी क्षेत्र की कंपनी भी इस अत्याधुनिक सुविधा के साथ अब मैदान में उतर गई है।

कब और कहां हुई शुरुआत?
BSNL ने इस सेवा का सॉफ्ट लॉन्च 2 अक्टूबर को किया, जिसे दूरसंचार विभाग (DoT) के सचिव नीरज मित्तल ने हरी झंडी दिखाई थी। प्रारंभिक चरण में यह सेवा दक्षिण और पश्चिम भारत के सर्किल्स में उपलब्ध कराई गई है, लेकिन जल्द ही इसे देशभर में विस्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़े … कौशल परिवार में जल्द ही गूंजेगी बच्चे की किलकारी, होने वाले चाचू है उत्साहित – unique 24 news

VoWiFi सेवा कैसे काम करेगी?
VoWiFi सेवा का सबसे बड़ा लाभ उन इलाकों में मिलेगा, जहां मोबाइल नेटवर्क बेहद कमजोर होते हैं। इसमें यूजर्स अपने घर या ऑफिस के Wi-Fi कनेक्शन से कॉल कर सकेंगे। कॉलिंग की क्वालिटी स्पष्ट और स्थिर होगी, जिससे बातचीत में कोई रुकावट नहीं आएगी। हालांकि, इसके लिए आवश्यक है कि यूजर का स्मार्टफोन VoWiFi को सपोर्ट करता हो, जो आजकल अधिकांश एंड्रॉयड और iOS डिवाइस में उपलब्ध होता है।

BSNL की यह सेवा पूरी तरह फ्री होगी
BSNL ने साफ किया है कि उसकी यह नई VoWiFi सेवा पूरी तरह निःशुल्क होगी। कॉल करने के लिए किसी तरह के एक्स्ट्रा चार्ज की आवश्यकता नहीं होगी। कंपनी ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से जानकारी दी कि यह सेवा ग्राहकों को बेहतर कनेक्टिविटी और निर्बाध कॉलिंग की सुविधा देगी।

4G नेटवर्क के विस्तार की भी तैयारी
BSNL सिर्फ नई सेवाएं ही नहीं, अपितु अपने नेटवर्क का भी तेजी से विस्तार कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में देशभर में करीब 1 लाख से अधिक 4G मोबाइल टावर लगाए हैं। आने वाले समय में लगभग 97,500 और टावर लगाने की प्लानिंग की गई है। इसके साथ ही, कंपनी ने मुंबई में 4G और eSIM सेवा की शुरुआत भी कर दी है, जिसे पहले तमिलनाडु में लॉन्च की गई थी।

BSNL स्थापना के 25 साल पूरे
BSNL इस वर्ष अपनी स्थापना के 25 साल पूरे कर रहा है। ऐसे में VoWiFi सेवा की शुरुआत को एक महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है। यह कदम BSNL को भविष्य की टेलीकॉम टेक्नोलॉजी में आगे ले जाने के साथ-साथ ग्राहकों को आधुनिक सेवाओं के साथ जोड़ने की दिशा में एक अच्छा प्रयास है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News Tips, Tricks & Techniques