अब इंजीनियरिंग कर रहे युवा भी होंगे भारतीय सेना में शामिल

अब इंजीनियरिंग कर रहे युवा भी होंगे भारतीय सेना में शामिल

नई दिल्ली। यदि किसी युवा ने इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त कर चूका है या इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष में है, जो इंडियन आर्मी में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं उनके पास यह एक बेहतरीन मौका है। इंडियन आर्मी शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) Tech (65TH SSC (TECH) MEN & 36th SSC (TECH) WOMEN (October 2025) भर्ती के लिए आवेदन पत्र आ चूका है, आवेदन भरने की आखरी तारीख 5 फरवरी 2025 निर्धारित किया गया है। ऐसे में इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं।

कुल 381 है रिक्त पदे
इंडियन आर्मी की ओर से कुल 381 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से शॉर्ट सर्विस कमीशन 64 (पुरुष) के लिए 350 पद, शॉर्ट सर्विस कमीशन 35 (महिला) के लिए 29 पद, एसएससी (महिला) टेक्निकल के लिए 1 पद और एसएससी (महिला) नॉन टेक्निकल, नॉन यूपीएससी के लिए 1 पद आरक्षित है।

यह भी पढ़ें … सरकार द्वारा दिया गया केंद्रीय कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा – unique 24 news

भर्ती के लिए पात्रता
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है। इसके साथ ही जो अभ्यर्थी इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष/ सेमेस्टर में पढ़ रहे हैं वे भी इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता के अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उम्र में छूट नियमनुसार प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 10 जनवरी 2025 के अनुसार से की जाएगी।

एप्लीकेशन प्रॉसेस
एसएससी टेक भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको Apply Online में जाकर पहले रजिस्टर बटन पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

Join Indian Army.

DETAILED_NOTIFICATION_FOR_SSC_T_-65.pdf

इस भर्ती में शामिल होने के लिए सभी वर्ग के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी निशुल्क रूप से आवेदन कर सकते हैं अर्थात इंडियन आर्मी की ओर से इस भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं किया है।

 

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

 

 

 

Breaking News देश दुनियां