रायपुर। अगर आप सूरत रेलवे स्टेशन से यात्रा की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल स्थित सूरत स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों के कारण कई ट्रेनों के संचालन में अस्थायी बदलाव किए गए हैं।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें अब सूरत की बजाय उधना रेलवे स्टेशन (Udhna) पर रुकेंगी। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों की शुरुआत और समाप्ति भी अब उधना स्टेशन से ही होगी। ये बदलाव अगले आदेश तक प्रभावी रहेंगे।
यह भी पढ़े ….
शराब घोटाले में लखमा को नहीं मिली राहत, 11 अप्रैल तक भेजा गया EOW की रिमांड पर
अब इन ट्रेनों का ठहराव उधना स्टेशन पर होगा
- 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस
ठहराव: उधना
आगमन: 04:35 बजे | प्रस्थान: 04:40 बजे
प्रभावी तिथि: 03 अप्रैल 2025 से अगला आदेश आने तक - 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस
ठहराव: उधना
आगमन: 21:25 बजे | प्रस्थान: 21:30 बजे
प्रभावी तिथि: 03 अप्रैल 2025 से - 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस
ठहराव: उधना
आगमन: 21:25 बजे | प्रस्थान: 21:30 बजे
प्रभावी तिथि: 06 अप्रैल 2025 से - 12949 पोरबंदर-संतरागाछी एक्सप्रेस
ठहराव: उधना
आगमन: 21:25 बजे | प्रस्थान: 21:30 बजे
प्रभावी तिथि: 04 अप्रैल 2025 से - 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस
ठहराव: उधना
आगमन: 01:50 बजे | प्रस्थान: 01:55 बजे
प्रभावी तिथि: 04 अप्रैल 2025 से - 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस
ठहराव: उधना
आगमन: 01:50 बजे | प्रस्थान: 01:55 बजे
प्रभावी तिथि: 08 अप्रैल 2025 से - 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस
ठहराव: उधना
आगमन: 03:30 बजे | प्रस्थान: 03:35 बजे
प्रभावी तिथि: 06 अप्रैल 2025 से - 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
ठहराव: उधना
आगमन: 07:39 बजे | प्रस्थान: 07:45 बजे
प्रभावी तिथि: 03 अप्रैल 2025 से
अब इन ट्रेनों का प्रारंभ / समाप्ति उधना स्टेशन से होगा:
- 13426 सूरत-मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस
अब उधना से रवाना होगी
प्रभावी तिथि: 07 अप्रैल 2025 से - 13425 मालदा टाउन-सूरत साप्ताहिक एक्सप्रेस
अब उधना स्टेशन पर समाप्त होगी
प्रभावी तिथि: 05 अप्रैल 2025 से
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….