NSUI का कड़ा विरोध, हाइपर क्लब का लाइसेंस रद्द करने की मांग

NSUI का कड़ा विरोध, हाइपर क्लब का लाइसेंस रद्द करने की मांग

रायपुर:- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शहर में हाल ही में सामने आए न्यूड स्ट्रेंजर पार्टी जैसे आपत्तिजनक और अश्लील आयोजनों को लेकर NSUI रायपुर ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। इन आयोजनों में हाइपर क्लब की संलिप्तता स्पष्ट रूप से सामने आने के बाद संगठन ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए उक्त क्लब का स्थायी लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग की है।

हाइपर क्लब में हो रही थी असामाजिक घटनाएं
प्रदेश सचिव कुणाल दूबे और जिला उपाध्यक्ष तारिक अनवर खान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में NSUI कार्यकर्ताओं ने आबकारी विभाग कार्यालय का घेराव किया। संगठन का आरोप है कि हाइपर क्लब में न्पूर्व में हुए गोली कांड, अश्लील आयोजन, देर रात तक शराब परोसना, नाबालिगों को प्रवेश देना और धार्मिक गीतों पर आपत्तिजनक गतिविधियाँ जैसी कई गंभीर और असामाजिक घटनाएँ हो रही थीं।

NSUI ने यह भी स्पष्ट किया कि संगठन ने पूर्व में भी हाइपर क्लब का विरोध करते हुए उसके वन डे लाइसेंस को 25 दिनों के लिए रद्द कराया था। इसके बावजूद आबकारी विभाग ने इस क्लब को स्थायी लाइसेंस जारी कर दिया, जो न केवल दुर्भाग्यजनक है, बल्कि प्रशासन की गंभीर लापरवाही और मिलीभगत की ओर भी इशारा करता है।

यह भी पढ़े … बच्चों के लिए खुले मैदानों की मांग तेज़ – डॉ. वर्णिका शर्मा ने जताई गहरी चिंता – unique 24 news

निगरानी तंत्र को सख्त बनाने की मांग
संगठन का यह भी कहना है कि क्लब संचालकों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए, और आबकारी विभाग के उन अधिकारियों की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए जिन्होंने नियमों की अनदेखी कर इस तरह के विवादास्पद क्लब को संरक्षण प्रदान किया। NSUI ने यह भी मांग की है कि रायपुर जैसे सांस्कृतिक शहर में इस प्रकार के अश्लील आयोजनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए और निगरानी तंत्र को और अधिक सख्त और सक्रिय बनाया जाए।

प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला महासचिव संस्कार पांडेय, प्रदेश सचिव मोनू तिवारी, वि:सा महासचिव तनिष्क मिश्रा, कपिल डांडे एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर राजनीति