मंगलवार को ‘छावा’ ने तोड़ा ये रिकॉर्ड, जानिए अन्य फिल्मों का हाल

मंगलवार को ‘छावा’ ने तोड़ा ये रिकॉर्ड, जानिए अन्य फिल्मों का हाल

 

वेब-डेस्क :- विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ की रफ्तार मंगलवार को थोड़ी धीमी पड़ती हुई नजर आई है। बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी फिल्म रिलीज के 19वें दिन कमाई के मामले में कमजोर पड़ी। बावजूद इसके फिल्म ने प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 19वें दिन फिल्म ने ‘कल्कि 2898 एडी’ से ज्यादा कमाई की है। सोहम शाह की क्रेजी की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर यह भी सुस्त चल रही है। फिल्म की कमाई में रोज थोड़ी-थोड़ी गिरावट आ रही है। वहीं, ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ की कमाई 50 लाख के नीचे आ पहुंचा है। आइए जानते हैं मंगलवार को इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया।

मंगलवार को ‘छावा’ ने तोड़ा ‘कल्कि 2898 एडी’ का रिकॉर्ड
मंगलवार को ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस से 5.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस कलेक्शन के साथ ‘छावा’ ने प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कल्कि ने 19वें दिन चार करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ‘छावा’ ने 5.50 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ प्रभास की फिल्म को पीछे छोड़ दिया। सोमवार को फिल्म ने 7.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस लिहाज से फिल्म की रफ्तार धीरे-धीरे अब कम हो रही है। हालांकि, फिल्म टोटल कलेक्शन के मामले में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। रविवार के कलेक्शन के बाद फिल्म ने 10 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।

यह भी पढ़े …

सिनेमा के मशहूर गीतकार संतोष आनंद का है 96वां जन्मदिन

‘छावा’ का कुल कलेक्शन
‘छावा’ के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस से 472 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। सोमवार को फिल्म ने कमाई के मामले में ‘पुष्पा 2’ के हिंदी वर्जन को पीछे छोड़ दिया। विक्की कौशल की फिल्म ने तीसरे हफ्ते में 60.10 करोड़ रुपये बटोरे, जबकि तीसरे हफ्ते में ‘पुष्पा 2’ के हिंदी वर्जन ने 60 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया था।

क्रेजी
सोहम शाह की ‘क्रेजी’ की शुरुआत ही एक करोड़ रुपये के कलेक्शन से हुई। गिरीश कोहली के निर्देशन में बनी इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। मंगलवार को फिल्म ने 61 लाख रुपये का कारोबार किया। फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 5.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव
28 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ को समीक्षकों से काफी सराहना प्राप्त हुई, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमजोर साबित हुई है। फिल्म ने मंगलवार को 21 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

देश दुनियां मनोरंजन, फिल्म और संगीत