नेशनल डेस्क। भारतीय सेना ने बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला कर मुंहतोड़ जवाब दिया। यह हमला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए किया गया। जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है।
भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने एयरस्ट्राइक की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। पहलगाम में मासूम मारे गए थे। भारत ने 1 बजकर पांच मिनट से लेकर 1 बजकर 30 मिनट तक कार्रवाई की ,पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देता है। खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई की गई।
भारत ने पहलगाम हमले के 15 दिन बाद उस सिंदूर का बदला लिया जो आतंकियों ने 22 अप्रैल को खून बहाकर किया था। आतंक के जिन 9 ठिकानों को वायु सेना ने निशाना बनाया उसमें शामिल हैं – बहावलपुर, मुदिरके, गुलपुर, भिंबर, चाक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद। एक साथ 9 ठिकानों पर किए गए हमले में 80 से 90 आतंकी ढेर किए गए हैं।
यह भी पढ़े …
इस स्ट्राइक की एक और खास बात ये थी तीनों सेना का ये साझा ऑपरेशन था। ऑपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार नजर बनाए रखी। सेना ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया है कि ऑपरेशन के तहत, सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई और निर्देशित की गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर नजर रखी।
विमान लगातार कर रहे थे पेट्रोलिंग
सूत्रों के मुताबिक भारतीय खुफिया एजेंसी RAW ने सभी टारगेट की पहचान की थी जिसके बाद प्लान वे में लश्कर और जैश के ठिकानों पर हमला किया गया। किसी भी जवाबी हमले से निपटने के लिए श्रीनगर समेत पूरे कश्मीर में लगातार सेना का विमान लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….