पंकज चौधरी बने यूपी BJP अध्यक्ष…! CM Yogi बने प्रस्तावक

पंकज चौधरी बने यूपी BJP अध्यक्ष…! CM Yogi बने प्रस्तावक

लखनऊ :- उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के लिए पंकज चौधरी ने शनिवार को पार्टी कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया है। उनके अलावा किसी अन्य नेता ने नामांकन नहीं किया है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि पंकज चौधरी ही यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। नामांकन से पहले पंकज चौधरी ने कहा, बीजेपी के सभी सांसदों को आज बुलाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होना है और सभी को इसके लिए बुलाया गया है।

यह भी पढ़े …तीन बड़े कोल कारोबारियों के 11 ठिकानों पर GST टीम की छापामारी…! – unique 24 news

दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पार्टी दफ्तर पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने ‘प्रभु राम’ और ‘हर-हर महादेव’ के जोरदार जयकारे लगाए। मुख्यमंत्री ने भी हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। इस मौके पर पार्टी दफ्तर में कई प्रमुख नेताओं का जमावड़ा भी लगा हुआ था।

प्रस्तावक बने CM Yogi 

पंकज चौधरी के प्रस्तावकों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, स्वतंत्र देव सिंह, सूर्य प्रताप शाही, ए के शर्मा, कमलेश पासवान, असीम अरुण, सुरेश कुमार खन्ना, और बेबी रानी मौर्य शामिल हैं।

नामांकन की प्रक्रिया

शाम तक नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया चलती रहेगी। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के सदस्य की औपचारिक घोषणा रविवार को केंद्रीय चुनाव अधिकारी व मंत्री पीयूष गोयल करेंगे।

कब कौन रहा प्रदेश अध्यक्ष

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News खबरें अन्य राज्यों की राजनीति