अभनपुर :- शिक्षक दिवस के अवसर पर पटेल होंडा ने शिक्षकों का सम्मान किया तथा होंडा की दो नई मोटरसाइकिल सीबी 125 हॉरनेट एवं साइन 100Dx लॉन्च किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू , विशेष अतिथि हर्ष पाठक सान एरिया मैनेजर एचएमएसआई, राघवेंद्र सिंह ठाकुर, सान सीईओ वरुण होंडा रायपुर रहे।
यह भी पढ़ें…. CM साय ने शिक्षक दिवस पर प्रोजेक्ट जय विज्ञान का किया शुभारंभ – unique 24 news
इस अवसर पर विधायक इंद्रकुमार साहू ने कहा अभनपुर में पटेल होंडा ने नगर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। निरंतर ग्राहकों की सेवा को ध्यान में रखते हुए बेहतर सर्विस सेंटर और अपने कार्य और सरल व्यवहार से क्षेत्र में व्यापार कर रहे हैं। बीच-बीच में विभिन्न रचनात्मक कार्यों के आयोजनों के माध्यम से ग्राहकों में जागरूकता लाने का भी प्रयास करते हैं जैसे ट्रैफिक जागरूकता, ब्लड डोनेट कैंप, शिक्षकों का सम्मान, लोगों की आवश्यकता अनुरूप गाड़ियों के साथ आकर्षक उपहार आदि।जो काफी प्रशंसनीय है।
वही पटेल होंडा के संचालक ईश्वर पटेल ने बताया कि होंडा ने नई तकनीक वाली मोटरसाइकिल लॉन्च की है जिसमें प्रीमियम श्रेणी की सीबी 125 हॉरनेट जिसकी एक्स शोरूम प्राइम 112000 है। जिसमें आकर्षक डिजाइन ,फुल एलइडी लाइटिंग, 4.2 इंच टीएफटी डिस्प्ले, ब्लूटूथ , चार्जिंग , इंजन कट ऑफ सिस्टम ,ट्यूबलेस टायर जैसे खूबियां दी हुई है।वही साइन 100 डीएक्स मॉडल में डिजिटल मीटर, स्टाइलिश लुक ,ट्यूबलेस टायर के साथ मात्र एक्स शोरूम प्राइस 74100 के साथ लॉन्च की गई है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….