रायपुर :- नगर निगम के पूर्व महापौर प्रमोद दुबे आज सपरिवार अपने निवास में विराजे श्रीगणेश जी का विसर्जन करने के लिए आम लोगों की तरह विसर्जन कुंड पहुंचे और पूजा अर्चना करने के बाद विसर्जन किया।
इसी बीच मौजूद शहर के लोगों ने याद दिलाया कि इस विसर्जन कुंड का निर्माण आपके महापौर कार्यकाल में ही हुआ था।
यह भी पढ़ें… युवा रायपुर के संस्थापक ने किया जागरूकता सेमिनार का आयोजन – unique 24 news
पर्यावरण को बचाने के लिए किया विसर्जन कुंड का निर्माण
श्री दुबे ने शहर वासियों का आभार जताते हुए कहा कि पहले तालाबों व नदियों में प्रतिमा का विसर्जन किये जाने से पर्यावरण व जल की शुद्धता पर गहरा असर होता है जिसे रोकने विसर्जन कुंड का निर्माण किये जाने की योजना थी और तब रायपुर नगर निगम की ओर से नदी के किनारे इस विसर्जन कुंड का निर्माण किया गया था, जहां शुद्ध जल कुंड में लोग गणेश प्रतिमा का विसर्जन आज लोग कर रहे हैं। साथ ही आज खुशी इस बात की है कि शहर के तालाबों को सरंक्षित रखने में हम सफल रहे और लोगों को भी आज विसर्जन कुंड की महत्ता समझ आ गई है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….