रूखी त्वचा वाले लोगों को रहना चाहिए कुछ ख़ास चीजों से दूर

रूखी त्वचा वाले लोगों को रहना चाहिए कुछ ख़ास चीजों से दूर

वेब-डेस्क :- हर किसी का स्किन टाइप अलग होता है। हमेशा उसी के हिसाब से ब्यूटी प्रोडक्ट और स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। ऑयली स्किन वालों के लिए तो ज्यादा परेशानी नहीं होती है, दिक्कत सामने आती है उन लोगों के सामने जिनकी त्वचा रूखी होती है। रूखी त्वचा वाले यदि अपनी स्किन का सही से ध्यान नहीं रखेंगे तो उनके चेहरे की रंगत धीरे-धीरे खोने लगती है।

इसी के चलते हम यहां आपको ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आपको दूर ही रहना चाहिए। यदि आप इन चीजों के इस्तेमाल से दूर रहेंगे तो आपकी त्वचा भी दमकती रहेगी।

गर्म पानी से न नहाएं

गर्म पानी त्वचा की नमी को कम करने का काम करता है। ऐसे में यदि आपकी त्वचा रूखी है, तब तो इसके इस्तेमाल से दूर ही रहें। यदि आप ठंडे पानी से नहीं नहाना चाहते हैं तो पानी को एकदम हल्का गुनगुना ही रखें, ताकि इससे त्वचा पर किसी तरह का कोई नुकसान न होने पाए।

ज्यादा हार्श साबुन से रहें दूर

बाजार में हर स्किन टाइप के हिसाब से साबुन और फेशवॉश मिलता है। ऐसे में हमेशा अपनी स्किन टाइप के हिसाब से साबुन और फेसबॉश खरीदें, क्योंकि ज्यादातर साबुन और फेस वॉश में केमिकल्स होते हैं, जो त्वचा से नेचुरल ऑयल निकाल देते हैं।

यह भी पढ़े …

पेट्रोल-डीजल भरवाते समय इन बातो का रखे ध्यान

ज्यादा स्क्रब का इस्तेमाल न करें

ज्यादा स्क्रब करने से भी त्वचा को काफी नुकसान पहुंचता है। इसकी वजह से त्वचा की ऊपरी परत कमजोर पड़ने लगती है, जिस वजह से त्वचा का रूखाप बढ़ जाता है। इसलिए अपनी त्वचा को देखते हुए हफ्ते में सिर्फ 1-2 बार हल्के स्क्रब का इस्तेमाल करें।

हीटर और एसी से बनाएं दूरी 

यदि आपकी त्वचा रूखी है तो हीटर या AC में ज्यादा न बैठें। इसमें रहने से स्किन की नमी खत्म हो जाती है और त्वचा खुरदरी हो सकती है। यदि आपको बैठना पड़ रहा है तो बॉडीलोशन इस्तेमाल करने की जगह नारियल तेल से त्वचा को मॉइस्चराइज करें।

केमिकल बेस्ड मेकअप से बचें

आजकल बाजार में जितने भी स्किन केयर प्रोडक्ट्स आते हैं, उनमें से ज्यादातर में हार्श केमिकल होते हैं। ऐसे में ये त्वचा की नमी को खत्म कर सकते हैं। इसलिए हमेशा हाइड्रेटिंग और मिनरल-बेस्ड मेकअप का इस्तेमाल करें। अगर आप इन आदतों से बचेंगे और अपनी स्किन का सही ख्याल रखेंगे, तो आपकी त्वचा हमेशा मुलायम और हेल्दी बनी रहेगी।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Tips, Tricks & Techniques