Site icon unique 24 news

Pitra Paksha 2024 : पितृ पक्ष की शुरुआत, जानिए इन 15 दिनों में क्या करें और क्या नहीं?

Pitra Paksha 2024 : पितृ पक्ष की शुरुआत, जानिए इन 15 दिनों में क्या करें और क्या नहीं?

Pitra Paksha 2024 : पितरों की आत्मा की शांति के लिए पितृपक्ष का समय अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. जो कि साल में 15 दिनों का एक विशेष समय होता है. हिंदू धर्म में पितृपक्ष का विशेष महत्व है, इस दौरान माना जाता है कि हमारे पूर्वज धरती पर आते हैं. इस समय नियमित रूप से श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है. पितृ पक्ष की शुरुआत आज से हो चुकी है. जो कि 30 सितंबर तक चलेगा.

ज्योतिषाचार्य पंडित धीरेन्द्र पांडेय के मुताबिक पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण, श्राद्ध,पिंडदान समेत अन्य अनुष्ठान किए जाते हैं. मान्यता है कि इन दिनों में पितरों की आत्मा धरती पर आती है. जिस तिथि को पितरों की मृत्यु हुई हो, उस तिथि को उनके नाम से श्रद्धा और यथाशक्ति ब्राहम्णों को भोजन करवाएं. गाय, कौवे, कुत्ते और चीटियों को भी खिलाया जाता है.

यह भी पढ़ें…साढ़े तीन घंटे सोते हैं, 6 बजे के बाद खाना नहीं खाते… ऐसी है 74 साल के मोदी की डेली लाइफ

श्राद्ध के लिए उपयुक्त समय

दिन में सुबह 11:36 से 12:25तक
दोपहर में 12:25 से 1:14 तक
दोपहर में 1:14 से 3:41

श्राद्ध की तिथियां –

2 अक्टूबर को सर्व पितृ अमावस्या होगी. इस दिन पितरों की विदाई होती है और जिन्हें अपने पूर्वजों की मृत्यु तिथि मालूम नहीं, या किसी कारणवश वे तय तिथि पर नहीं कर पाए, वो इस दिन श्राद्धकर्म कर सकते हैं.

पौधरोपण और पूजन का विशेष महत्व

ज्योतिषाचार्य पंडित धीरेन्द्र पांडेय के मुताबिक, पिंडदान, ब्राह्मण भोजन के अलावा पौधे लगाने और उनके पूजन से भी पूर्वज संतुष्ट होते हैं. पौधे पर्यावरण सुरक्षा तो करते ही हैं, इनके पूजन से हमारे पूर्वज भी संतुष्ट होते हैं. पितृ पक्ष में बेलपत्र लगाने से विवाह बाधाएं दूर होती हैं और आर्थिक संकट में कमी आती है. वहीं तुलसी में दिव्य ऊर्जा समाहित होती है, इसका पौधा लगाने और जल देने से पितृ भी शांत होते हैं, खुद के मन को भी शांति मिलती है.

क्या करें और क्या नहीं

ज्योतिषाचार्यों का मत है कि गया जाकर पिंडदान कर आए परिवार के लिए खरीदारी आदि करने की कोई मनाही नहीं है. मांस-मदिरा का सेवन करने से बचना चाहिए. जरूरत पर खरीदारी आदि निषेध नहीं है.

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version