जगदलपुर। नगर पंचायत बस्तर के नेता प्रतिपक्ष समीर मिश्रा ने नगर पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि ये लोग भाजपा समर्थित पार्षदों के साथ भेदभाव कर रहे हैं और हारे हुए पार्षद प्रत्याशी के साथ मिलकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश भी वे कर रहे हैं।
यह भी पढ़े :- तकनीकी एवं प्रोफेशनल पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को ऑनलाईन मिलेगी छात्रवृत्ति – unique 24 news
समीर मिश्रा ने कहा है कि नगर पंचायत बस्तर में सफाई व्यवस्था को लेकर वार्डवार निरीक्षण किया जा रहा है, लेकिन अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भाजपा समर्थित पार्षदों को जानकारी दिए बिना हारे हुए पार्षद प्रत्याशी के साथ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं और फोटो खिंचवा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि यह एक राजनीतिक साजिश है, जिसका उद्देश्य भाजपा समर्थित पार्षदों को नागरिकों की नजरों में कमजोर दिखाना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समर्थित पार्षदों को उनके वार्ड में बाकायदा बुलाकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है, जबकि भाजपा समर्थित पार्षदों को जानकारी दिए बिना हारे हुए पार्षदों के साथ निरीक्षण किया जा रहा है। समीर मिश्रा ने मांग की है कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को वार्ड पार्षदों के साथ समन्वय बनाकर काम करना चाहिए और उनकी भूमिका का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….
