प्रदूषण मुक्त होगी अब दिल्ली, एक लाख करोड़ रुपये का मिला बजट

प्रदूषण मुक्त होगी अब दिल्ली, एक लाख करोड़ रुपये का मिला बजट

वेब-डेस्क :- दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भाजपा सरकार का पहला बजट पेश किया है। विधानसभा में वर्ष 2025-2026 के लिए एक लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। बजट के दौरान सीएम ने इस बार बजट में बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, साफ पानी, स्वच्छता, प्रदूषण नियंत्रण जैसे प्रमुख मुद्दों पर ज्यादा जोर दिया है। बीते कई सालों से दिल्ली में हर साल प्रदूषण को लेकर लोग ज्यादा परेशान और सरकार चिंतित रहती है।

पर्यावरण और प्रदूषण पर ज्यादा जोर
सरकार ने बजट में दिल्ली के पर्यावरण और प्रदूषण को लेकर सतर्क दिख रही है। मुख्यमंत्री ने 506 करोड़ रुपए की मदद पर्यावरण को सुधारने के लिए आवंटित किए हैं तो वहीं दूसरी तरफ 300 करोड़ रुपये प्रदूषण से निजात के लिए आवंटित किए। बजट में बुनियादी ढांचा, शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रदूषण नियंत्रण पर जोर रहा है। एयर क्वालिटी को सुधारने के लिए प्रदूषण मॉनिटरिंग सिस्टम और ग्रीन कवर बढ़ाने पर जोर दिया गया है। आगे कहा कि हमारी सरकार दिल्ली में क्लाइमेट चेंज एयर क्वालिटी पर काम करेगी।

10,000 से ज्यादा सुझाव मिले: सीएम गुप्ता
सीएम गुप्ता ने बजट के दौरान कहा कि इस बार के बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमारा फोकस रहेगा। ये दिन दिल्ली के लिए ऐतिहासिक है। दिल्ली की नई सरकार ऐतिहासिक जनादेश के साथ आई है और उसी के आधार पर काम करेगी। पीएम मोदी ने दिल्लीवालों से साफ यमुना का वादा किया है। वो हम पूरा करेंगी। सीएम ने कहा कि दिल्ली की भाजपा सरकार ने बजट के लिए जनता से सुझाव मांगे थे, जिसमें ईमेल और व्हाट्सएप के जरिए 10,000 से ज्यादा सुझाव मिले।

यह भी पढ़े …

अभी ताे अप्रैल भी नहीं आया: बढ़ती गर्मी से कई चिंताएं

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर कोई काम नहीं
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बीते 10 सालों में विकास के हर पैमाने पर दिल्ली पिछड़ी है। चाहे वो यमुना की सफाई हो या स्वास्थ्य सुविधाओं और वायु प्रदूषण का मुद्दा हो, पिछली सरकार ने कोई काम नहीं किया। पिछली सरकार की नीतियों की वजह से जनता त्रस्त रही थी। पिछली सरकार विकास के हर पहलू पर फेल रही थी। दिल्ली में यमुना गंदी थी, सड़कें क्षतिग्रस्त थीं, वायु प्रदूषण बहुत अधिक था। जिससे लोगों को कई परेशानियां हुईं। दिल्ली जल बोर्ड, डीटीसी घाटे में थे। गंदा पानी और ओवरफ्लो सीवर से लोग परेशान थे। यहीं दिल्ली की पहचान बन गए।

दिल्ली के बजट 2025-26 में हुए कई बड़े एलान

  • दिल्ली बजट में महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ आवंटित।
  • 500 करोड़ रुपये से सीवेज सिस्टम को सुधारा जाएगा।
  • दिल्ली में 100 जगह अटल कैंटीन खुलेंगी, इसके लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
  • दिल्ली के लोगों को अब 10 लाख रुपये का बीमा मिलेगा (अब जन आरोग्य योजना में 5 लाख का अतिरिक्त बीमा सहित)।
  • महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
  • 210 करोड़ रुपये गर्भवती महिलाओं के लिए आवंटित किए गए हैं।
  • झुग्गी-झोपड़ियों के लिए 696 करोड़ आवंटित किए गए हैं।
  • देश की राजधानी दिल्ली में 50 हजार अतिरिक्त कैमरे लगेंगे।
  • जलापूर्ति और स्वच्छता व्यवस्था के लिए 9000 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है।
  • 20 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवंटित किए गए हैं।
  • 50 करोड़ रुपये का फंड जलापूर्ति के लिए रखा गया है।
  • यमुना की साफ-सफाई के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
  • 150 करोड़ रुपये का आंवटन पानी की बर्बादी बंद करने के लिए किया गया है।
  • 506 करोड़ रुपये पर्यावरण में सुधारने के लिए आवंटित किए गए हैं।
  • 300 करोड़ रुपये प्रदूषण से निजात के लिए रखे गए हैं।
  • ओवर हेड वायर को शिफ्ट करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट है।
  • पार्क को गोद लेने के लिए 20 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
  • MCD को 6897 करोड़ रुपये दिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो और भी दिए जाएंगे।
  • फायर फाइटर और दमकल को बेहतर बनाने के लिए 100 जगहों पर छोटी फायर फाइटर होगी। इसके लिए 110 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। मुख्यालय के लिए अलग से काम होगा।
  • होम गार्ड बढ़कर 25 हजार होंगे।

 

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

खबरें अन्य राज्यों की देश दुनियां