अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यकम संपन्न

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यकम संपन्न

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यकम संपन्न

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना अन्तर्गत रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय में बालिकाओं के मानसिक स्वास्थ्य, माहबारी सुरक्षा, एवं स्वच्छता, बाल विवाह प्रतिषेध, बाल भिक्षा वृत्ति रोकथाम, साईबर सुरक्षा पर आधारित विषयों पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकम में पुलिस विभाग के उप निरीक्षक बी० के० गर्ग द्वारा साईबर सुरक्षा, महिला अपराध, बाल अपराध जैसे गंभीर विषयों पर विस्तृत व्याख्यान किया गया।

यह भी पढ़ें…निराश्रित मनोरोगियों के पुनर्वास में अनुकरणीय है ट्रस्ट के साझा प्रयास – एडीएम मालवीय

कार्यक्रम में सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास मती दिव्या गुप्ता द्वारा बालिकाओं के मानसिक स्वास्थ्य, बाल विवाह प्रतिषेध, बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम, महिला हेल्पलाईन 181 चाइल्ड हेल्पलाईन 1098 विषयों पर अपना वक्तव्य दिया तथा बाल विवाह किसी भी कीमत पर न करने की अपील की।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य सी०बी० सौंधिया जी द्वारा महिला-पुरुष समानता पर आधारित विषयों पर चर्चा की । इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा महाविद्यालय के अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बडी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित रहीं। सहायक संचालक मती दिव्या गुप्ता द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

 

मध्यप्रदेश